7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बॉस 8: पहले एलिमिनेसन में घर से बेघर हुईं सुकीर्ति

टीवी कलाकार सुकीर्ति कंडपाल बिग बॉस के घर से पहले ही एलिमिनेशन में बाहर हो चुकी हैं. उन्‍होंने एलिमिनेशन को लेकर कहा वह इससे से दुखी नहीं हैं. लेकिन अगर उन्‍हें मौका मिले तो वो फिर बिग बॉस के घर में वापस आना चाहेंगी. ‘प्‍यार की एक कहानी’ टेलीविजन धारावाहिक से चर्चा में आयी सुकीर्ति […]

टीवी कलाकार सुकीर्ति कंडपाल बिग बॉस के घर से पहले ही एलिमिनेशन में बाहर हो चुकी हैं. उन्‍होंने एलिमिनेशन को लेकर कहा वह इससे से दुखी नहीं हैं. लेकिन अगर उन्‍हें मौका मिले तो वो फिर बिग बॉस के घर में वापस आना चाहेंगी.

‘प्‍यार की एक कहानी’ टेलीविजन धारावाहिक से चर्चा में आयी सुकीर्ति कंडपाल को बिग बॉस 8 के पहले सप्‍ताह में एलिमिनेसन राउंड में प्रनीत भट्ट और गौतम गुलाटी के साथ नॉमिनेट कीया गया था. बिग बॉस के घर में दो हफ्ते बि‍ताने के बाद दौरान टेलीविजन अदाकारा सुकीर्ति ने शो में कई दोस्‍त बनाए जिसमें आर्या बब्‍ब्‍र और फिल्‍म अभिनेता उपेन पटेल शामिल हैं.

सुकीर्ति ने एलिमिनेशसन के बाद कहा कि ‘मैंने शो में बहुत अच्‍छे दोस्‍त बनाए और अगर मुझे वाइल्‍ड कार्ड इंट्री के माध्‍यम से वापस शों में आने का मौका मिलता है तो मैं फिर से यहां अपने दोस्‍तों के साथ मिलना चाहूंगी. और शो के बाद भी उनसे दोस्‍ती बरकरार रखना चाहती हूं.’

शो के दौरान बितायी गई अपनी बातों को याद करते हुए सुकीर्ति ने कहा कि हम तीनों दोस्‍तों ने यहां अच्‍छा वक्‍त बिताया है. अक्‍सर उपेन और आर्या के साथ मिलकर मैं काफी देर तक बातें किया करती थी.

कुछ समय पहले शो में गौतम गुलाटी को लेकर घर वालों को काफी परेशानी हुई थी. दरअसल गौतम ने शो की एक और कंटेस्‍टेंट करिश्‍मा तन्‍ना को अपशब्‍द कह दिया था. गौतम के इस बर्ताव बारे में सुकीर्ति से पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा की उनकी बातों से निश्चित ही उन्‍हें दुख्‍ पहुंचा. उनके बर्ताव पर उन्‍होंने माफी भी नहीं मांगी इस बात से मुझे खीज हुई.

बता दें कि बिग बॉस अपने 16 दिन के सफर को पूरा कर चुका है और यह शो रोजाना कलर्स चैनल पर रात नौ बजे से प्रसारित किया जा रहा है. शो के आठवें सीजन को एक बार फिर सुपरस्‍टार सलमान खान होस्‍ट कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें