गया : मिर्जा गालिब कॉलेज के पास कई व्यावसायिक इमारतों की मापी की गयी. इन इमारतों का व्यावसायिक स्तर पर असेसमेंट किया जायेगा. मंगलवार को नगर आयुक्त डॉ निलेश देवरे ने इन इमारतों की मापी करायी.
नगर आयुक्त ने इस रोड में दो मैरेज हाउस व दो अन्य इमारतें, जिनमें बैंक चल रहे हैं, की मापी करायी. साथ ही, वर्तमान टैक्स रिपोर्ट तैयार कर असेसमेंट करने को कहा. मापी के दौरान कई गड़बड़ी पायी गयीं. मैरेज हाउस का कुछ हिस्सा नाले पर बना है, तो पार्किग की जगह को रसोई बना दिया गया है. यहां आनेवाले सभी वाहनों को रोड के किनारे लगाया जाता है. नगर आयुक्त ने इस मामले में नोटिस देकर कार्रवाई करने को कहा. इसके अलावा स्वराजपुरी रोड स्थित भारत सेवाश्रम संघ के भवन की भी मापी करायी गयी.
निर्माण सामग्री जब्त : राय काशीनाथ मोड़ के पास बन रहे एक मॉल के निर्माण सामग्री को नगर आयुक्त के निर्देश पर जब्त कर लिया गया. निर्माण सामग्री सड़क पर गिरायी जा रही थी. हटाने का नोटिस दिये जाने के बाद सामग्री को रोड से हटा कर नाले के ऊपर रख दिया गया था. नगर आयुक्त ने आगे से सड़क या नाले के ऊपर नहीं निर्माण सामग्री नहीं रखने की चेतावनी भी दी.