11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसी साल हो सकता है पहला ‘ऑनलाइन मर्डर’

नयी दिल्ली:‘इंटरनेट से जुड़ी डिवाइस को हैक कर दुनिया का पहला ऑनलाइन मर्डर इसी साल अंजाम दिया जा सकता है.’ ये चेतावनी यूरोपीय यूनियन की पुलिस यूरोपोल के जरिये आयी है. ब्रिटिश अखबार ‘द इंडिपेंडेंट’ के मुताबिक यूरोपोल को महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरणों पर कंप्यूटर के जरिये किये गये हमले में किसी के घायल होने अथवा […]

नयी दिल्ली:‘इंटरनेट से जुड़ी डिवाइस को हैक कर दुनिया का पहला ऑनलाइन मर्डर इसी साल अंजाम दिया जा सकता है.’ ये चेतावनी यूरोपीय यूनियन की पुलिस यूरोपोल के जरिये आयी है. ब्रिटिश अखबार ‘द इंडिपेंडेंट’ के मुताबिक यूरोपोल को महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरणों पर कंप्यूटर के जरिये किये गये हमले में किसी के घायल होने अथवा उसकी मौत तक हो जाने का अंदेशा है. इस नये खतरे को लेकर यूरोपोल का आकलन पिछले हफ्ते प्रकाशित हुआ इसमें अमेरिकी सुरक्षा फर्म आइआइडी की रिपोर्ट का जिक्र है, जो बताती है कि इंटरनेट से जुड़ी डिवाइस को हैक करके पहला मर्डर इसी साल के आखिर तक किया जा सकता है.

सरकारें तैयार नहीं

उधर, यूरोपोल ने इस बात को लेकर भी चिंता जतायी है कि साइबर क्रि मिनल इंटरनेट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर किसी व्यक्ति को निशाना बना सकते हैं और सरकारें इस खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं. यूरोपोल के मुताबिक हर चीज के लिए इंटरनेट के इस्तेमाल की हमारी आदत ने अपराधियों के लिए भी अपने मंसूबों को अंजाम देने के नये रास्ते खोले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें