रांची : योगेंद्र साव के मामले में कांग्रेस ने अपना स्टैंड साफ किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि योगेंद्र साव के मामले में कानून अपना काम कर रहा है. अनुसंधान चल रहा है. पूर्व मंत्री को कानून का साथ देना चाहिए. इस मामले में पार्टी कुछ नहीं कर सकती. पार्टी डंडा तो नहीं भांज सकती.
श्री भगत ने कहा कि पूर्व मंत्री सार्वजनिक जीवन में हैं. उनका व्यवहार सही होना चाहिए. उनको कानून का सम्मान करना चाहिए. यह पूछने पर कि आने वाले विधानसभा चुनाव में योगेंद्र साव को पार्टी टिकट देगी या नहीं. श्री भगत ने कहा कि विधानसभा चुनाव अभी दूर है. समय पर फैसला लिया जायेगा.
टिकट को लेकर पार्टी के अंदर कई स्तर पर चर्चा होती है. हम संगठन के हित में समय पर निर्णय लेंगे. यह पूछने पर कि उनकी पत्नी ने भी टिकट की इच्छा जतायी है. श्री भगत ने कहा कि फिलहाल इस पर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. सारी बातें पार्टी फोरम पर होगी.
* चुनाव घोषणा के बाद बनेगी अभियान समिति
विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की अभियान समिति के बाबत प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समय आने पर इस पर पार्टी विचार करेगी. अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है. अभियान समिति को लेकर पार्टी के अंदर बात होगी. पार्टी नेताओं से विचार-विमर्श करने के बाद ही इस पर फैसला होगा.