कोलकाता : नहाते वक्त एक युवक के देख लेने और वीडियो बनाने की घटना से शर्मिंदा एक किशोरी ने खुद को आग लगा ली. आग में वह बुरी तरह झुलस गयी. हालांकि आरोपी युवक को घटना के वक्त ही स्थानीय लोगों ने दबोचा लिया. उसे बेनियापुकुर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी का नाम आशिफ अली खान (25) बताया गया है. घटना बेनियापुकुर इलाके के लिंटन स्ट्रीट में गत शुक्रवार सुबह को घटी. किशोरी को गंभीर हालत में चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक बेनियापुकुर इलाके के लिंटन स्ट्रीट में 16 वर्षीया किशोरी शुक्रवार सुबह घर के बाथरूम में नहा रही थी. नहाने का कमरा ऊपर से खुला होने के कारण पास से एक युवक उसकी अश्लील तसवीर मोबाइल में लेने लगा. नहाने के दौरान अचानक किशोरी की नजर उस पर पड़ने पर वह शोर मचाने लगी. किशोरी के शोर को सुनने के बाद लोगों ने युवक को पकड़ लिया. उसकी पिटाई करने के बाद उसे बेनियापुकुर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया.
वहीं इस घटना के बाद किशोरी खुद को काफी शर्मिंदा महसूस करने लगी थी. घटना के कुछ देर बाद उसने खुद को कमरे में बंद करके अपने शरीर पर केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा ली. घरवालों को इसकी भनक लगने पर पीडि़त किशोरी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंता के बाहर बतायी है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक आशिफ अली खान को अदालत में पेश किया, जहां उसे जमानत मिल गयी. इस घटना के बाद से इलाके में लोगों के मन में रोष व्याप्त है.