25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में फटा बम, तीन जख्मी

मालदा : बर्दवान में बम विस्फोट की घटना के बाद अब वैसी ही घटना मालदा जिले में घटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बम बनाते वक्त विस्फोट हो जाने से तीन व्यक्ति जख्मी हो गये हैं. गंभीर हालत में उन्हें मालदा शहर के गांवगाछी इलाके के एक नर्सिंग होम में भरती कराया गया. विस्फोट रविवार […]

मालदा : बर्दवान में बम विस्फोट की घटना के बाद अब वैसी ही घटना मालदा जिले में घटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बम बनाते वक्त विस्फोट हो जाने से तीन व्यक्ति जख्मी हो गये हैं. गंभीर हालत में उन्हें मालदा शहर के गांवगाछी इलाके के एक नर्सिंग होम में भरती कराया गया.

विस्फोट रविवार रात आठ बजे के आसपास मालदा शहर से 10 किलोमीटर दूर इंग्लिशबाजार थाना अंतर्गत महदीपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के नरेंद्रपुर गांव में हुई. इस घटना को जिला पुलिस अधीक्षक ने छोट-मोटी घटना करार दिया है. हालांकि जिले के खुफिया विभाग के अफसरों का कहना है कि जहां विस्फोट हुआ, वहां से मात्र 500 मीटर की दूरी पर पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन का अंतरराज्यीय रेलवे मार्ग व 34 नंबर राजमार्ग है. इसके अलावा विस्फोट स्थल से भारत-बांग्लादेश सीमा की दूरी आठ किलोमीटर है. पुलिस को बम बनाने की कई सामग्री हाथ लगी है.

इधर, घायलों ने पुलिस को बताया कि आम बागान में वे पत्ते खेल रहे थे. उस दौरान कुछ लोगों ने उन पर बम फेंका. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि घायलों में किसी के हाथ में, किसी के पेट में तो किसी के छाती में चोट पहुंची है. अगर कोई पीछे से उन पर बम फेंकता, तो उनके कमर या पीठ पर चोट लगती. इसलिए घायलों की बात पुलिस को सोच में डाल दिया है. घायलों के नाम उजीर शेख (28), अब्दुल्ला शेख (23) व जसिम शेख (19) हैं. सभी नरेंद्रपुर गांव के रहनेवाले हैं. तीनों की हालत ही नाजुक है.
पुलिस ने बताया कि रविवार रात आठ बजे नरेंद्रपुर गांव के आम बागान में अचानक विस्फोट हुआ. तीन लोग जख्मी हो गये. बम की आवाज से इलाका थर्रा उठा. आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये.
स्थानीय लोगों ने ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को अंदाजा है कि आम बागान में बैठ कर कुछ लोग बम बना रहे थे. घटनास्थल से बम के कुछ सामाग्री भी मिली है. जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है. इस विस्फोट मामले की जांच के लिए इंग्लिशबाजार थाना के आइसी समेत तीन पुलिस अफसरों को लेकर जांच कमेटी गठित की गयी है, जो बम विस्फोट मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें