भागलपुर : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने जून 2014 में ली गयी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(नेट) का रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया है. दूसरी ओर दिसंबर में होनेवाली नेट परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
हालांकि 28 दिसंबर को होनेवाली परीक्षा के लिए अभी तक आवेदन की तिथि जारी नहीं की गयी है. संभावना जतायी जा रही है कि एक से दो हफ्ते के भीतर आवेदन की तिथि घोषित कर दी जायेगी. इसको देखते हुए कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में पढ़ाने को इच्छुक पोस्ट ग्रेजुएट(पर्सुइंग) अभ्यर्थियों की टेंशन बढ़ रही है. परीक्षा पैटर्न में संभावित बदलाव को लेकर भी उच्च शिक्षित अभ्यर्थी चिंतित हैं. अभ्यर्थियों की चिंता यह भी है कि रिजल्ट निकल जाता तो वे दिसंबर की परीक्षा के लिए आवेदन करने या न करने का फैसला कर पाते. आवेदन करने में सामान्य अभ्यर्थियों को 450 रुपये, ओबीसी को 225 और एससी/एसटी को 110 रुपये शुल्क लगता है.
रिजल्ट मालूम हो जाने पर वह आगे की तैयारी के संबंध में निर्णय ले पाते. हालांकि विषय विशेषज्ञों ने उम्मीद जतायी है कि आवेदन की रिजल्ट जारी होने व आवेदन की अंतिम तिथि के बीच आवेदकों को समय मिलेगा.