14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लिपकार्ट ने किया 10 घंटे में 100 मिलियन डॉलर का कारोबार

मुंबई : फ्लिपकार्ट के सीईओ सचिन बंसल ने कहा की उनकी कंपनी ने सामवार को हमा बंपर सेल में 10 घंटों में 100 मिलियन डॉलर का कारोबार किया और अपना लक्ष्‍य हासिल किया. कंपनी की ओर से आज उसकी सबसे बड़ी सेल ‘बिग बिलियन डे’ की शुरुआत की गयी थी. इसी के तहत कंपनी ने […]

मुंबई : फ्लिपकार्ट के सीईओ सचिन बंसल ने कहा की उनकी कंपनी ने सामवार को हमा बंपर सेल में 10 घंटों में 100 मिलियन डॉलर का कारोबार किया और अपना लक्ष्‍य हासिल किया. कंपनी की ओर से आज उसकी सबसे बड़ी सेल ‘बिग बिलियन डे’ की शुरुआत की गयी थी. इसी के तहत कंपनी ने यह व्‍यापार किया.

आज ऑनलाइन शॉपिंग में 70 कैटेगिरी में सेल की जा रही थी. जिसमें अप्लाइसेंस, किताबें, खिलौने, मोबाइल, लेपटॉप्स, कैमरा, कपड़े, जूते, बैग्स, वॉचेस सहित अन्य चीजों पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं हर घंटे लकी ड्रॉ भी निकाला जा रहा है. फ्लिपकार्ट की इस उपलब्धि पर उसके प्रतिद्वंदी अमेजन और स्‍नैपडील को भारी झटका लगा है. जब फ्लिपकार्ट ने यह लक्ष्‍य निर्धारित किया था, तब ये दोनों कंपनियां इसका मजाक बना रही थीं.
कंपनी ने त्‍योहारी सीजन में इस उपलब्धि को हासिल किया है. आमतौर पर कंपनियां त्‍योहारी सीजन में कुछ ज्‍यादा बिक्री की उम्‍मीद करते हैं. ई कामर्स व्‍यापार की सबसे बड़ी चुनौ‍ती ग्राहकों को ज्‍यादा से ज्‍यादा ऑफर देना होता है. इसमें ग्राहकों की एक भीड़ हर साइट का भ्रमण करती है और जिसपर ज्‍यादा छूट मिलती है उसपर खरीदारी करना पसंद करते हैं.इससे पहले खबरे आयी थीं कि ई कामर्स कंपनियों अपने लिए फंड जुटाने में भिड़ गयी हैं.
फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्‍नैपडील ने काफी फंड जुटाया था और उसको त्‍योहारी सीजन में ही उपयोग करने की बात कही थी. दुनिया का सबसे बड़ा रिटेलर अमेजन भी भारत में सबसे ज्‍यादा व्‍यापार का दावा कर रहा है. उसे भी उम्‍मीद है कि वह भारतीस ग्राहकों को त्‍योहारों में लुभाने में कामयाब होगा. इस दौरान सभी प्रमुख ई कामर्स कंपनियों पर विभिन्‍न प्रोडक्‍ट्स पर भारी छूअ दी जा रही है.
कंपनियों की साइट पर भारी भीड़ की वजह से साइट भी स्‍लो हो जा रहे हैं.सूत्रों के अनुसार, इस साल जुलाई तक फ्लिपकार्ट के साथ लगभग 5,000 आपूर्ति कर्मियों की टीम थी. फ्लिपकार्ट डॉट कॉम के ऑफलाइन मार्केटिंग प्रमुख शौम्यां विश्वास ने इसकी पुष्टिी करते हुए कहा, ‘जब किसी एक दिन आप जबरदस्त बिक्री की तैयारी कर रहे हों तो ग्राहकों से मुलाकात के सभी बिंदुओं पर आपको जबरदस्त योजना बनाने की जरूरत होती है.’
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कंपनी इन तैयारियों पर कितना निवेश कर रही है. कई दिनों पूर्व ही कंपनी ने अपने इस सेल की घोषणा की थी. विभिन्‍न ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल और खुद कंपनी की वेबसाइट पर इसका विज्ञापन दिखाया जा रहा था.इस सेल के धमाके का ही असर है की फ्लिपकार्ट की साइट बार-बार क्रैश कर रही थी.
ज्यादा प्रोडक्ट जिनपर सबसे सस्ता और बढ़िया ऑफर मिल रहा है उनको खरीदने की कोशिश करने पर ज्यादातर ग्राहकों को एक ही संदेश मिल रहा है और वो है सोल्ड आउट यानि कि उस ऑफर से जुड़ा सारा माल बिक गया. इससे गुस्साए ऑनलाइन ग्राहकों की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें