15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाजे-बाजे के साथ निकला विसर्जन जुलूस

फोटो 1मां दर्शन करने उमड़ी भीड़2. आरती करते स्थानीय विधायक की पत्नी नेहा महतो,मुरी. सिल्ली व मुरी क्षेत्र में स्थापित मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा का रविवार को विसर्जन कर दिया गया. इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला. जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए स्वर्ण रेखा नदी व स्थानीय […]

फोटो 1मां दर्शन करने उमड़ी भीड़2. आरती करते स्थानीय विधायक की पत्नी नेहा महतो,मुरी. सिल्ली व मुरी क्षेत्र में स्थापित मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा का रविवार को विसर्जन कर दिया गया. इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला. जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए स्वर्ण रेखा नदी व स्थानीय जलाशय पहुंचा. वहां आरती के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित कर दिया गया. रविवार को सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति पुराना बाजार मुरी, नर्थ सेटलमेंट रेलवे ए टाइप मुरी, जन जागरण पूजा समिति लगाम, नव जागरण पूजा समिति बड़ा मुरी समेत अन्य समिति ने विसर्जन जुलूस निकाला. इधर, जन जागरण दुर्गा पूजा समिति लगाम द्वारा रावण दहन कार्यक्रम व आकर्षक आतिशबाजी का आयोजन किया गया. लगाम गांव में विधायक सुदेश कुमार महतो ने रावण दहन किया. आतिशबाजी रहा आकर्षण का केंद्र सिल्ली. लगाम के खेल गांव में रावण दहन के मौके पर आकर्षक आतिशबाजी पेश की गयी. बंगाल से आयी दो टीमों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस दौरान कदम, अपराजिता, लाल बम, लाल हाइब्रिड, झरना, हाइब्रिड बम, चड़चड़ी, कुलका, खनुस, अमेरिकन छाता, हुगली सेतु, सर्प नागिन, सुर्दशन चक्र समेत तीस प्रकार के पटाखे फोड़े गये. मौके पर विधायक सुदेश महतो व उनकी पत्नी नेहा महतो उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें