मुजफ्फरपुर : 11 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर आ रहे मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शहर के आसपास के दो मलिन बस्ती का भी निरीक्षण करेंगे.
इसके लिए जिला प्रशासन शहर के आसपास के पांच मलिन बस्ती का चयन करने में जुट गया है. इसमें किसी दो बस्ती का अंतिम तौर पर चयन होगा. सीएम श्री मांझी 11 अक्तूबर को हेलीकॉप्टर से अपराह्न् एक बजे के करीब लकड़ी ढाही स्थित जगन्नाथ मिश्र कॉलेज पहुंचेंगे.
कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद हेलीकॉप्टर से ही कटरा के धनौर के लिए रवाना होंगे. वहां स्व रामाशीष बाबू की प्रतिमा का अनवारण करेंगे. धनौर से लौटने के बाद शाम में सर्किट हाउस में रात्रि विश्रम करेंगे. वहीं दूसरे दिन रविवार को सुबह में जल जमाव व विकास योजना की समीक्षा करेंगे. दोपहर में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन का कार्यक्रम है. दोपहर एक बजे के करीब पटना के लिए प्रस्थान करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर रविवार को डीएम अनुपम कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा किया. देर शाम में डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में बनने वाली हैलीपैड स्थल का जायजा लिया.