9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्याग और बलिदान का पर्व बकरीद आज

जमशेदपुर: शहर के मुसलमान सोमवार को कुरबानी के नाम से जाना जानेवाला पर्व बकरीद मनायेंगे. इस दौरान अपनी हैसियत के मुताबिक लोग कुरबानी देंगे. बकरीद की नमाज का ऐलान हो गया है. इस अवसर पर मसजिदों के साथ-साथ ईदगाह में मुसलिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ेंगे. अहल- ए- हदीस मसजिदों में परदे में महिलाओं के […]

जमशेदपुर: शहर के मुसलमान सोमवार को कुरबानी के नाम से जाना जानेवाला पर्व बकरीद मनायेंगे. इस दौरान अपनी हैसियत के मुताबिक लोग कुरबानी देंगे. बकरीद की नमाज का ऐलान हो गया है.

इस अवसर पर मसजिदों के साथ-साथ ईदगाह में मुसलिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ेंगे. अहल- ए- हदीस मसजिदों में परदे में महिलाओं के नमाज की व्यवस्था की गयी है, जबकि बाकी जमात की महिलाएं घरों में ही नमाज पढ़ेंगी. नमाज के बाद ही कुरबानियों का सिलसिला शुरू होता है. यही कारण है कि ईद -उल- अजहा की नमाज का समय ईद- उल- फितर की नमाज के समय से कुछ पहले होता है. नमाज के बाद लोग घरों में आकर कुरबानी के कार्य में लगेंगे. मुसलिम समुदाय के लोग सोमवार की सुबह तय वक्त पर नये वस्त्र धारण कर नमाज के लिए घरों से मसजिद-ईदगाह का रुख करेंगे. बारिश-धूप का ख्याल रखते हुए कुछ मसजिद कमेटियों ने प्लास्टिक-तिरपाल व शामियाना की व्यवस्था की है. बकरीद के मद्दे नजर जिला प्रशासन ने दंडाधिकारियों की नियुक्ति की है, साथ ही एसएसपी एबी होमकर ने सभी थाना प्रभारियों को सुबह से देर रात तक विशेष गश्त में रहने का आदेश दिया है. दोपहर से लेकर देर रात तक भोज समारोह का सिलसिला चलता रहेगा.

बकरीद पर रुहानी मर्कज ने लिया सफाई का संकल्प

रुहानी मर्कज में मुसलिम समाज के नुमाइंदों ने बकरीद पर सफाई का ध्यान रखते हुए कुरबानी के जानवरों का खून नालियों में नहीं बहाने और अन्य गंदगियों से मुहल्लों को पाक रखने का संकल्प लिय. इस मौके पर मर्कज के सदर सह पूर्व विधायक हसन रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफाई मिशन की सराहना की. कहा कि बकरीद में जानवरों की कुरबानी पर सफाई का खास ध्यान देते हुए यह भी जरूरी है कि हमारे किसी अमल से दूसरे समुदाय को ठेस न पहुंचे. तय हुआ कि हर मुहल्ले की मुसलिम तंजीमों के नुमाइंदे सफाई पर खास ध्यान देते हुए बकरीद में आपसी भाईचारा को मजबूत बनायेंगे. बैठक में मौलाना मजहरुल हक, मौलाना अशरफ हुसैन, अलहाज मंजर इमाम ने भी पीएम के सफाई अभियान की हिमायत का ऐलान किया.

आपसी सौहाद्र्र पर्व की बड़ी निशानी : हाजी मुख्तार

धार्मिक शिक्षण संस्थान एवं अंतरराष्ट्रीय अरबी संस्था मदरसा फैजुल उलूम के उलेमा एवं मुफत्यान ए कराम ने बकरीद पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की है. संस्था के बैनर तले पिछले एक सप्ताह से एक प्रतिनिधिमंडल मुसलिम समुदाय से जुड़े लोगों से मिला और सौहार्द पूर्ण वातावरण में बकरीद मनाने के सुझाव दिये. प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व प्रवक्ता एवं कर्मचारी प्रतिनिधि हाजी मौलाना मोहम्मद मुख्तार ने किया. कुरबानी का कार्य करते समय इस ओर विशेष ध्यान दें कि उनके कार्य से दूसरे मजहब के लोगों की दिलशिकुनी न हो. दोस्त और रिश्तेदारों के घर कुरबानी का समान पहुंचाने में एतिहात बरतें. प्लास्टिक बैग में रखने के बाद थैला में लेकर ही घरों से निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें