सिलीगुड़ी: मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा द्वारा आज रविवार को संडे-फनडे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हर रविवार ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए शाखाध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों को माइक में बोलने की क्षमता को बढ़ाने के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
विभिन्न सदस्यों को डायस में बुला कर उन्हें किसी विशेष विषय पर माइक पर बोलने के लिए कहा जाता है, जिससे उन्हें कभी भाषण देने में कोई परेशानी न हो. इसके अलावा इस कार्यक्रम में सदस्यों की जन्मदिन भी मनायी जाती है. आज इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री संजय शर्मा तथा पत्रकार जीतेंद्र पांडेय उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन आनंद अग्रवाल ने किया.