नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज हरियाणा में चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए रोहतक जिले के महम विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित किया.
उन्होंने अपने प्रचार के दौरान मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने प्रचार में जुटी है. देश का निर्माण एक दिन में नहीं होता है, इसलिए मोदी सरकार आज जिन कार्यों का श्रेय ले रही है, वे सभी कार्य यूपीए के शासनकाल के दौरान हुई थीं. जब हमारी सरकार सत्ता में थी, तो भाजपा उन योजनाओं की निंदा करती थीं, जिन्हें वे आज अपना बताकर श्रेय ले रही है.
सोनिया ने मोदी सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार ने जमकर विकास किया है. हमने महिलाओं और दलितों का उत्थान किया है.
हमारी सरकार ने पिछले दस सालों में प्रदेश का स्वरूप बदलकर रख दिया है. आगे भी हम विकास के कार्यों को जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि मात्र कांग्रेस ही प्रदेश का विकास कर सकती है. भाई-भाई को लड़ाने वाले, देश को बांटने वाले लोगों से आपको बचना है.
सोनिया गांधी ने कहा कि जो लोग ज्यादा चिल्लाते हैं, वे कुछ काम नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि आप लोगों को यह समझना होगा कि बहकावे में आकर वोट नहीं दें. सोच-समझकर आपके हित में काम करने वाली पार्टी को वोट दें.
जनता के हित से सरोकार नहीं रखने वाली पार्टी को वोट देने का कोई फायदा नहीं होता है. अत: आप सब से यह निवेदन है कि आप 15 अक्तूबर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें.गौरतलब है कि महम जाट बहुल इलाका है, जहां कांग्रेस की अच्छी पकड़ है.