मुंबई : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भाषण का दूरदर्शन में सीधे प्रसारण के बाद से राजनीति तेज हो गयी है. एक ओर कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला किया है तो दूसरी ओर सरकार ने इस मामले में दूरदर्शन का समर्थन किया है.
Advertisement
डीडी पर भागवत के भाषण के प्रसारण में कुछ गलत नहीं : जावडेकर
मुंबई : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भाषण का दूरदर्शन में सीधे प्रसारण के बाद से राजनीति तेज हो गयी है. एक ओर कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला किया है तो दूसरी ओर सरकार ने इस मामले में दूरदर्शन का समर्थन किया है. सरकार ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत […]
सरकार ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के एक घंटे के भाषण का राज्य प्रसारक दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण करने में कुछ भी गलत नहीं है और यह एक खबर के लायक कार्यक्रम था.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा कि प्रसार भारती के तहत दूरदर्शन आता है और प्रसार भारती अपने फैसले खुद करती है. डीडी समाचार कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेताओं के भाषण कवर करता है. जावडेकर ने कहा कि निजी चैनलों ने भी इसे कवर किया. बहरहाल, किसी भी प्रमुख समाचार चैनल ने समूचे भाषण का सीधा प्रसारण नहीं किया.
जावडेकर ने कहा कि हो सकता है कि पूर्ववर्ती शासनों की पाबंदियां के चलते दूरदर्शन ने पहले आरएसएस प्रमुख के भाषण का सीधा प्रसारण नहीं किया हो.सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा, हो सकता है कि पहले पाबंदियां हों कि इसे नहीं दिखाया जाना चाहिए. हमने कोई पाबंदी नहीं लगाई. इसलिए, वे तमाम समाचार-योग्य कार्यक्रम कवर कर रहे हैं.
जावडेकर ने कहा, प्रसार भारती अपने फैसले खुद करती है और मैं नहीं जानता कि वह पहले क्यों नहीं दिखाती थी. यह समाचार योग्य कार्यक्रम है. सभी निजी समाचार चैनल इसे दिखा रहे हैं. तब दूरदर्शन को क्यों प्रतिबंधित करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अनेक लोग भाषण सुनना चाहते हैं जिसे व्यापक रुप से देखा गया.
उन्होंने कहा कि डीडी न्यूज कांग्रेस और अन्य राजनैतिक दलों के नेताओं के भाषणों का सीधा प्रसारण करता है तब कोई नहीं बोलता है. जब एक संवाददाता ने उनसे पूछा कि पिछले 10 वर्षों में जिस कार्यक्रम को कभी कवर नहीं किया गया वह भाजपा के सत्ता में आने के बाद अचानक कैसे समाचार योग्य हो गया तो जावडेकर ने कहा कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के शासनकाल के दौरान डीडी की स्वतंत्रता को कुचले जाने की वजह से इस तरह के कार्यक्रम कवर नहीं किए गए. उन्होंने कहा कि उस समय सवाल पूछा जाना चाहिए था कि आरएसएस प्रमुख के भाषण को क्यों रोका जा रहा है.
* प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने टिप्पणी करने से इनकार किया
प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जवाहर सरकार ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, दूरदर्शन की महानिदेशक (समाचार) अर्चना दत्त ने कहा, यह हमारे लिये बस एक समाचार कार्यक्रम था. इसलिए, हमने इसे कवर किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement