22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र विस चुनाव:मैदान में मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या अधिक

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. बडे गठबंधनों के टूटने के बाद सभी छोटे दलों का महत्व बढ़ गया है. वहीं पांच कोणीय मुकाबला देखने जा रहे महाराष्ट्र में इस बार वर्ष 2009 के चुनाव की तुलना में अधिक मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में हैं. कुछ दिन पहले ही एनसीपी […]

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. बडे गठबंधनों के टूटने के बाद सभी छोटे दलों का महत्व बढ़ गया है. वहीं पांच कोणीय मुकाबला देखने जा रहे महाराष्ट्र में इस बार वर्ष 2009 के चुनाव की तुलना में अधिक मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में हैं.

कुछ दिन पहले ही एनसीपी के अल्पसंख्‍यक कोष्‍ट के नेता ने अपने पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि पार्टी में मुस्लिम समुदाय की अनदेखी हो रही है. उन्होंने अगले चुनाव में भाजपा या शिवसेना के साथ जानें के संकेत भी दिये थे.

राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) सहित चार बडे दलों द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों की कुल संख्या 1,356 है, जबकि 2009 में यह संख्या 705 थी. इस बार मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या बढकर 45 हो गई है, जबकि 2009 में यह संख्या 19 थी.

चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे कुल प्रत्याशियों में मुस्लिम उम्मीदवारों का प्रतिशत 3.3 है जो वर्ष 2009 के चुनाव में 2.7 प्रतिशत था. कांग्रेस ने इस बार 19 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं. इन चुनावों में किसी पार्टी के लिए मुस्लिम उम्मीदवारों की यह सबसे बडी संख्या है. वर्ष 2009 में कांग्रेस ने केवल 12 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. कांग्रेस ने उस समय राकांपा के साथ गठबंधन में 170 सीटों पर चुनाव लडा था.

राकांपा ने अपने मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या बढाकर 16 कर दी है. राकांपा इस साल 286 सीटों पर चुनाव लडेगी. वर्ष 2009 में पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में 113 सीटों पर चुनाव लडा था और चार मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. शिवसेना की पूर्व सहयोगी भाजपा ने दो मुस्लिम चेहरे उतारे हैं, जबकि वर्ष 2009 में पार्टी ने केवल एक मुस्लिम को चुनाव मैदान में उतारा था. भाजपा इस साल 257 सीटों पर चुनाव लड रही है.

पिछले साल शिवसेना ने एक मुस्लिम उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा था और इस बार भी उसके 286 उम्मीदवारों में मुस्लिम प्रत्याशी एक ही है. वर्ष 2009 में भाजपा के साथ गठबंधन में शिवसेना ने 160 सीटों पर चुनाव लडा था. पिछले चुनाव में 143 सीटों पर लडने वाली मनसे इस बार 239 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड रही है. इसने पिछली बार के एक के मुकाबले इस बार सात मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है.

मालेगांव निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न दलों के सर्वाधिक 17 मुस्लिम उम्मीदवार हैं. साल 2009 में इस सीट पर जन सुराज्य शक्ति पार्टी के टिकट पर चुनाव लड कर मुफ्ती इस्माइल अब्दुल खालिक ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इस साल वह राकांपा के टिकट पर चुनाव लड रहे हैं. मालेगांव में सिर्फ एक गैर मुस्लिम उम्मीदवार राजेश मंगू मोरे हैं. वह बसपा के टिकट पर चुनाव लड रहे हैं. राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर 15 अक्तूबर को चुनाव होना है और मतगणना 19 अक्तूबर को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें