नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी की नेता और महाराष्ट्र इकाई की संयोजक अंजलि दमानिया ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने इस फैसले के पीछे निजी कारण बताया है. उनके साथ प्रदेश सचिव प्रीति शर्मा मेनन ने भी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
दमानिया के इस्तीफे में क्या है?
दमानिया ने महाराष्ट्र प्रदेश कार्यसमिति को लिखे इस्तीफे में कहा, ‘‘मैं प्रदेश के संयोजक पद, प्रदेश कार्यसमिति की सदस्यता और महाराष्ट्र में पार्टी की प्रवक्ता की जिम्मेदारी छोड रही हूं. मैं आपसे तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने का अनुरोध करती हूं. जैसा कि मैंने हमेशा कहा है कि मेरा दिल और आत्मा हमेशा आप के साथ हैं और रहेंगे.’’
प्रीति के इस्तीफे में क्या है?
प्रीति ने अपने इस्तीफे में कहा है कि वह आप की समर्थक रहेंगी. उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे निजी जीवन में ध्यान देने की जरुरत है और इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त होना चाहूंगी. आप जिसे कहेंगे, मैं अपनी सभी जिम्मेदारियां उसे दे दूंगी.’’ आप पार्टी पहले ही स्पष्ट कह चुकी है कि वह महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में किस्मत नहीं आजमाएगी.
बिन्नी को पार्टी ने निकाला
पार्टी में बगावत दिल्ली में पहले भी हो चुकी है. विधायक बिनोद कुमार बिन्नी ने आप के दिल्ली में सरकार बनाने के बाद बगावती तेवर दिखाने शुरु कर दिये थे जिसके बाद पार्टी ने उन्हें निकाल दिया था. पार्टी से निकाले जाने के बाद उन्होंने अपने साथ कई अन्य वि धायक के होने की बात कही थी.