दो से 14 अक्तूबर तक स्कूलों में होगी प्रतियोगिता
बोकारो : दो से 15 अक्तूबर तक सीबीएसइ स्कूलों में ‘गांधी और स्वच्छता’ विषय पर एक्सप्रेशन सीरीज शुरू होगा. इसमें बोकारो के स्टूडेंट्स ढाई हजार से लेकर 25 हजार रुपये नगद तक का इनाम पा सकते हैं. इसके लिए उन्हें ‘गांधी और स्वच्छता’ विषय पर बेहतरीन ढंग से प्रेजेंटेशन देना होगा. छात्र पोस्टर, एस्से, रोल प्ले, वीडियो, स्क्रि प्ट, फिल्म, कविता में से किसी भी एक माध्यम को चुन सकते हैं.
प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट के अलावा बेहतर प्रदर्शन करने पर सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस भी दिया जायेगा. 31 अक्तूबर तक विजेताओं के नाम की घोषणा की जायेगी. किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 011-23220154, 23230565 पर संपर्क किया जा सकता है.