अपने ही नेताओं पर भड़के बिन्नी
सिलीगुड़ी : एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण के आरोपों में फंसे हिल्स तृणमूल कांग्रेस के सचिव बिन्नी शर्मा ने एक बार फिर सफाई दी है. श्री शर्मा आज अपनी पत्नी विशिखा शर्मा के साथ एक बार फिर मीडिया के सामने आये और तमाम आरोपों को नकारते हुए अपनी सफाई दी. श्री शर्मा ने कहा कि उनके ऊपर यौन शोषण के जो आरोप लगाये गये हैं वह पूरी तरह से निराधार है.
दरअसल जिस नाबालिग लड़की द्वारा उनके खिलाफ कोर्ट में यौन शोषण का मामला दर्ज कराने की बात हो रही है, उस लड़की का कोई अस्तित्व ही नहीं है. उन्होंने कहा कि दाजिर्लिंग अदालत द्वारा पुलिस को इस मामले की जांच के आदेश दिये जाने के बाद संबंधित थाने की पुलिस आरोप लगाने वाली लड़की की तलाश कर रही है. पिछले 48 घंटे में गहन तलाशी के बाद भी उस लड़की का कोई अता-पता नहीं है. उन्होंने यह भी दावा किया कि जिस लड़की ने अपनी शिकायत में पश्चिम करायीबाड़ी का पता दिया है, इस गांव का भी कोई अस्तित्व नहीं है.
उन्होंने इस पूरे मामले में तृणमूल कांग्रेस के ही चार नेताओं पर फंसाने का आरोप लगाया. उन्होंने इन चारों नेताओं के नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा है कि उत्तर बंगाल विकास मंत्री तथा दाजिर्लिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष गौतम देव तथा अखिल भारतीय महासचिव मुकुल राय को इस बात की जानकारी दे दी गई है. वह खुद ही इस मामले को लेकर दोनों नेताओं को चिट्ठी लिखेंगे. उन्होंने आगे कहा कि तृणमूल कांग्रेस में अपने आप को युवा नेता कहने वाले एक व्यक्ति ने तीन लोगों के साथ मिलकर उन्हें फंसाने की साजिश रची है. उन्होंने कहा कि वह इन चारों लोगों के खिलाफ शीघ्र ही कलकत्ता हाईकोर्ट में मुकदमा दायर करेंगे. श्री शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिलीगुड़ी के कुछ तृणमूल कांग्रेस नेता जो पहले साइकिल पर चलते थे, वह लोग रातो-रात अमीर हो गये हैं और कार पर चलने लगे हैं. यह लोग पहले ट्रेन में सेकेंड क्लास की सवारी करते थे और अब हवाई जहाज से आते-जाते हैं. इन लोगों ने जमीन की दलाली तथा व्यवसायियों से अवैध उगाही कर करोड़ों रुपये कमाये हैं.
यह लोग पार्टी में दूसरे किसी अन्य व्यक्ति की लोकप्रियता नहीं देखना चाहते. इसी वजह से यह लोग उन्हें कभी आइएसआइ का एजेंट तो कभी बलात्कारी साबित करने में जुटे हुए हैं. बिन्नी शर्मा की पत्नी विशिखा शर्मा ने कहा कि इस मामले के सामने आने के बाद से ही वह काफी आहत हैं और पूरे मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखेंगी.
विनय तामांग की भी आलोचना
तृणमूल कांग्रेस नेता बिन्नी शर्मा ने गोजमुमो नेता विनय तामांग की आलोचना करते हुए उन पर निशाना साधा है. विनय तामांग ने कल भी दाजिर्लिंग में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर यौन शोषण मामले की जांच कर बिन्नी शर्मा के गिरफ्तारी की मांग की थी. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिन्नी शर्मा ने कहा कि विनय तामांग अब तक तीन शादियां कर चुके हैं. पहले वह इसकी सफाई दें कि उन्होंने किन परिस्थितियों में तीन शादियां की हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले के सामने आने के बाद गोजमुमो के कई नेता सक्रिय हो गये हैं और वह किसी भी लड़की को पीड़ित लड़की बता कर मीडिया के सामने लाने की साजिश रच रहे हैं.