वाशिंगटन: ह्वाइट हाउस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने पहुंचे. दोनों देशों के नेताओं के साथ पांच-पांच लोग मौजूद थे. ह्वाइट हाउस में लगभग दो घंटे तक डिनर चला. पीएम के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं. मोदी के नवरात्र व्रत को ध्यान में रखते हुए डिनर का ध्यान रखा गया. मोदी के ह्वाइट हाउस पहुंचते ही ओबामा ने गुजराती अंदाज में उनका स्वागत किया. उन्होंने मोदी से पूछा ‘केम छो मिस्टर प्राइम मिनिस्टर’.
इससे पहले न्यूयॉर्क में सोमवार की सुबह अमेरिकी कॉरपोरेट जगत की हस्तियों संग ‘मेक इन इंडिया’ थीम पर चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच दिवसीय अमेरिकी दौरे के अंतिम पड़ाव के तहत देर रात वाशिंगटन पहुंचे जिसमें चुनिंदा एवं जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. मोदी ओबामा के साथ डीनर पार्टी में मौजूद है. हांलाकि मोदी नवरात्र को लेकर उपवास पर है, वे सिर्फ निंबू पानी पियेंगे. यह मुलाकात करीब 1 घंटे और चलेगी. अब निगाहें मंगलवार को मोदी-ओबामा के बीच होनेवाली शिखर वार्ता पर है.