बोकारो: खोरठा साहित्यकार सह मौसम वैज्ञानिक डॉ एके झा की पहली पुण्यतिथि 29 दिसंबर को मनायी जायेगी. कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी.
खोरठा साहित्य संस्कृति परिषद की ओर से शहर के सेक्टर 2 ए में सचिव परितोष कुमार प्रजापति के आवास पर शाम पांच बजे से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा. इसमें खोरठा भाषा व संस्कृति प्रेमी उपस्थित होंगे.
खोरठा मासिक ‘लुआठी’ ने डॉ एके झा पर केंद्रित विशेषांक निकाल कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उल्लेखनीय है कि डॉ झा ने खोरठा साहित्य को व्यवस्थित करने के लिए खोरठा व्याकरण लिखा. खोरठा भाषा विज्ञान सहित विभिन्न साहित्यिक विधा में उनकी पुस्तक प्रकाशित हुई है. डॉ झा ने कई साहित्यिक संगठनों का संयोजन भी किया है. उन्हें झारखंडी भाषा आंदोलन का अगुआ माना जाता है. ‘लुआठी’ के संपादक गिरधारी गोस्वामी ने कहा कि खोरठा साहित्य व संस्कृति के विकास में डॉ झा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.