कालियागंज: उत्तर दिनाजपुर इसलामपुर स्थित जतागांव में शशीराम सिन्हा नामक एक व्यवसायी के घर में डकैती की घटना घटी. नकाबपोशों ने व्यवसायी के परिवारवालाें को पीट कर व उन्हें डरा-धमका कर नगदी व सोने के जेवरात उड़ा लिये.
डकैती कर भागते वक्त स्थानीय लोगों ने चार नकाबपोशों को पकड़ लिया और उन्हें जमकर पीटा, जिससे चारों की मौत हो गयी.
घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर चार नकाबपोशों के शव को अपने कब्जे में कर इसलमापुर महकमा अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्गापूजा के पहले इस तरह की घटना से इसलामपुर में तनाव का माहौल व्याप्त है. आम लोग व व्यवसायियों में आतंक कायम हो गया है. नकाबपोशों के नाम व पहचान कुछ भी पुलिस को पता नहीं चल पाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दूसरी ओर आज तड़के उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज अंतर्गत साहेबघाटना में एक स्वर्ण आभूषण की दुकान में 20 से 25 सदस्यीय डकैत दल ने धावा बोला. डकैतों ने दुकान के संदूक तोड़ कर करीब 25 लाख रुपये के नगदी व जेबरात ले नौ-दो ग्यारह हो गये. सिर्फ यही नहीं डकैतों ने दुकान के पांच कर्मचारियों पर बंदूक तान कर उन्हें पीटा भी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. दुकान के कर्मचारियों ने बताया कि डकैत दल बोलेरो गाड़ी से आये थे. डकैती की घटना के बाद स्थानीय लोगों व व्यवसायियों ने डकैतों की गिरफ्तारी व इलाके में पुलिस आउटपोस्ट स्थापित करने की मांग में काफी देर तक कालियागंज-दुर्गापुर सड़क का अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया.