चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुख अध्यक्ष जे जयललिता के दोषी ठहराये जाने के बाद अब तमिलाडु का मुख्यमंत्री कौन होगा. इस पर चर्चा शुरु हो गयी है. मुख्यमंत्री पद पर किसी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव करने के लिए पार्टी विधायकों के आज बैठक हो सकती है. इस बैठक में किसी एक के नाम को मुख्यमंत्री पद के लिए आगे बढ़ाने की संभावना है. इस बैठक में सभी विधायकों को मौजुद रहने का आदेश दिया गया है.
कई विधायक जयललिता के समर्थन के लिए बेंगलूर में थे. मुख्यमंत्री पद के लिए जिनके नाम पर चर्चा है उनमें मुख्य रुप से तमिलनाडु मंत्रिमंडल के ओ पनीरसेल्वम, नाथन विश्वनाथन और वी सेंथिल बालाजी के अलावा पूर्व मुख्य सचिव और तमिलनाडु सरकार की सलाहकार शीला बालकृष्णन का नाम शीर्ष पद की दौड में शामिल है.