बॉलीवुड किंग शाहरूख खान को लगता है कि फिल्म अगर लीक से हटकर बनाई गई हो लेकिन मेरी उपस्थिति होने से वह हिट हो जाती है. उनका कहना है कि,’ ऐसा नहीं है कि मैं बहुत बडा स्टार हूं लेकिन लोग मुझे पसंद करते है, इसलिए लीक से हटकर फिल्मों में भी वे मुझे पसंद करते है.’
शाहरूख ने फिल्म ‘माया मेमसाब’, ‘ओह डार्लिंग’, ‘ये है इंडिया’, ‘डर’, ‘बाजीगर’, ‘स्वदेश’, ‘चक दे इंडिया’ जैसी फिल्मों में काम किया है. ये फिल्में लीक ये हटकर थी लेकिन हिट थी. वहीं इस बारे में शाहरूख का कहना है कि,’ मेरे सामने लीक से हटकर कोई फिल्म आती है तो मैं कर लेता हुं, मुझे अच्छा लगता है.
48 वर्षीय अभिनेता शाहरूख को दर्शक रोमांटिक अंदाज में ज्यादा पसंद करते है. ‘दिलवाले दुल्हानिया ले जाएंगे’, ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों में शाहरूख का अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया था. वे जिस अंदाज में कहते थे ‘मैं हूं न’ तो दर्शकों का ध्यान उनकी ओर चला ही जाता था.
फिल्म ‘चक दे इंडिया’ को दर्शकों ने काफी सराहा था. यह फिल्म लीक से हटकर थी लेकिन शाहरूख की एक्टिंग ने दर्शकों को फिल्म में बांधे रखा. उनका कहना है कि,’ दर्शक मुझे इतना पसंद करते है वो मुझे सभी तरह की फिल्मों में देखना पसंद करते है. इसलिए लीक से हटकर फिल्म बनाने में भी मैं सहज महसूस करता हूं.’
शाहरूख ने आगे बताया कि,’ फिल्म ‘चक दे इंडिया’ की सफलता मेरे करियर की सबसे सफल फिल्म थी. इसमें दर्शकों के रिस्पासं को देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा था.’
फिलहाल शाहरूख खान ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के प्रमोशन में खासा व्यस्त है. इस फिल्म का निर्देशन फराह खान ने किया है. फिल्म में शाहरूख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, विवान शाह और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिकाओं में है.
इस फिल्म के गानों को दर्शक खासा पसंद कर रहें है. फराह खान ने इस फिल्म के बारे में बताया कि डांस और चोरी को लेकर एक नई कहानी लेकर वे दर्शकों के सामने आ रही है. यह कहानी दर्शकों को खासा पसंद आएगी. फराह ने इससे पहले शाहरूख और दीपिका के साथ ‘ओम शांति ओम’ को निर्माण कर चुकी है.