17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैडिसन स्‍कवायर गार्डन : मोदी ने कहा,भारत के पास तीन ऐसी चीज है जो किसी देश के पास नहीं

न्यूयार्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत की जनता ने उन्हें जो दायित्व दिया है वह उसे पूरा करेंगे और ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे लोगों को नीचा देखना पडे. यहां अनिवासी भारतीयों की विशाल भीड को संबोधित करते उन्होंने विश्वास दिलाया कि भारत तेज गति से आगे बढेगा और 21वीं शताब्दी […]

न्यूयार्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत की जनता ने उन्हें जो दायित्व दिया है वह उसे पूरा करेंगे और ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे लोगों को नीचा देखना पडे. यहां अनिवासी भारतीयों की विशाल भीड को संबोधित करते उन्होंने विश्वास दिलाया कि भारत तेज गति से आगे बढेगा और 21वीं शताब्दी के विश्व की अगुवाई करेगा.
मैनहट्टन के बीचोंबीच मेडिसन स्क्वायर गार्डन में एक अनूठे कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि लोकसभा में बडी जीत के साथ उन पर बडी जिम्मेदारी आयी है जिसे वह पूरा करेंगे. कार्यक्रम में जोश से भरपूर करीब 20 हजार अनिवासी भारतीय मौजूद थे. भारत के फायदों को गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र, जनसांख्यिकी लाभ और मांग इसकी मजबूतियां हैं. भारत की 65 प्रतिशत से अधिक आबादी 35 वर्ष की आयु से कम है और चूंकि भारत के पास विशाल बाजार है इसलिये इसकी बहुत मांग है.
युवा पीढी को स्पष्ट रुप से ध्यान में रखते हुए मोदी ने कहा, ‘‘हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे आपको नीचा देखने की नौबत आए.’’ उत्साही भीड द्वारा बार बार ‘‘मोदी.मोदी’’ के नारे लगाये जाने के बीच प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मेरी सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में शत प्रतिशत सफल रहेगी. आपको विश्वास दिलाता हूं कि जिस आर्थिक बदलाव और सामाजिक बदलाव के लिए आपने इस सरकार को चुना है, उसे पूरा करने में कोई कमी नहीं होगी.’’
पीला कुर्ता और केसरिया नेहरु जैकेट पहने मोदी ने खचाखच भरे इस इंडोर स्टेडियम में लोगों को मंत्रमुग्ध कर लिया. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा प्रयास विकास को जन आंदोलन बनाना है.’’ ‘‘भारत माता की जय’’ घोष के साथ शुरु हुए और एक घंटे से अधिक समय तक चले संबोधन में मोदी ने लोगों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी. मोदी ने सुशासन का वादा करते हुए कहा कि 30 साल के अंतराल के बाद भारत को केंद्र में स्पष्ट बहुमत वाली सरकार मिली है.
उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी नतीजों के अनुमानों पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘कोई भी राजनीतिक पंडित या जनमत को प्रभावित करने वाले इस प्रकार के जनादेश को भांप नहीं पाये.’’ मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने के साथ ही एक बडी जिम्मेदारी आ गयी है. ‘‘जब से मैंने काम संभाला है :प्रधानमंत्री का पद: मैंने 15 मिनट की भी छुट्टी नहीं ली है.’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने सामर्थ्‍य से अपना भविष्य बनाने के लिए हम कृत संकल्प हैं. इस बारे में देश को पीछे मुड कर देखने की जरुरत नहीं और निराशा का कोई कारण नहीं. ‘‘मैं विश्वास दिलाता हूं कि यह देश बहुत तेज गति से आगे बढने वाला है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘21वीं शताब्दी भारत की होगी. 2020 तक केवल भारत ही विश्व को वर्क फोस (मानव बल) मुहैया कराने की स्थिति में होगा. ’’ उन्होंने नर्सों एवं अध्यापकों की बढती मांग का भी उल्लेख किया और कहा कि भारत इन क्षेत्रों में दुनिया भर के लिये निर्यातक बन सकता है.
मोदी ने कहा कि जो पीआईओ कार्ड धारी हैं उनको आजीवन वीजा दिया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लंबी अवधि तक भारत में रहने वाले अनिवासी भारतीयों को पुलिस थाने में जाने की जरुरत नहीं पडेगी. उन्होंने कहा कि पर्यटन के मकसद से भारत आने वाले अमेरिकी नागरिकों को दीर्घ अवधि का वीजा दिया जायेगा.
उन्होंने अमेरिकी भारतीयों को खुशखबरी सुनाने के अंदाज में कहा कि कुछ महीनों में भारतीय मूल के लोग (पीआईओ) और ओसीआई (ओवरसीज सिटीजनशिप आफ इंडिया) को मिलाकर एक नई स्कीम बनायी जायेगी जिससे इनकी दिक्कतें दूर हो सकें. मोदी ने करीब 20 हजार लोगों की भीड को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘नई सरकार से बहुत उम्मीदें हैं. सरकार लोगों की आंकाक्षाओं को पूरा करने में शत प्रतिशत सफल रहेगी.’’
प्रधानमंत्री ने पुराने पड चुके कानूनों को समाप्त करने की अपनी सरकार की मुहिम से अवगत कराते हुए कहा कि पहले की सरकारें इस बात पर गर्व किया करती थी कि उन्होंने ‘‘फलाना कानून बना दिया, ढिकाना कानून बना दिया..’’ कांग्रेस का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव में एक पार्टी यही बात कहती रही कि उसने ये.ये कानून बनाये.
मोदी ने कहा, ‘‘मैंने इसका उलटा शुरु किया है. मैंने जितने बेकार कानून हैं, सबको खत्म करने का फैसला किया है. इतने आउडेटेट (पुराने पड चुके) कानून हैं कोई उनके जाल में गया तो बाहर नहीं निकल सकता. अगर हर दिन एक कानून खत्म कर सकूं तो मुङो बहुत आनंद होगा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें