स्टार पावरडॉ एनके बेरा प्रश्न : मैं स्टूडेंट हूं. कैरियर को लेकर बहुत परेशान हूं. मुझे जॉब मिलेगी या नहीं? भविष्य कैसा है? उपाय बतायें. स्वाती मिश्रा, जमशेदपुरउत्तर : आपकी जन्म कुं डली के अनुसार भविष्य अच्छा है. जॉब मिलने का प्रबल योग है. आप बृहस्पतिवार के व्रत और नियमति मां दुर्गा की उपासना करें.प्रश्न : मैं वर्ष 2013 से बेरोजगार हूं. मुझे रोजगार कब तक मिलने का योग है? उपाय बतायें. एनएल प्रसाद, डेहरी ऑन सोन उत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार नवंबर 2014 के बाद समय आपके पक्ष में आ रहा है. प्रयास करें, रोजगार मिलने का योग है. आप हर मंगलवार, शनिवार को श्री हनुमान जी के दर्शन-पूजन करें तथा नियमति श्री हनुमान चालिसा का पाठ करें.प्रश्न : मुझे सरकारी नौकरी कब तक मिलेगी? लव मैरेज होगा या अरेंज मैरेज. नेहा, बोकारोउत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार सरकारी नौकरी का योग कम है. मनोनुकूल विवाह होने का योग है.प्रश्न : पिछले छह वषार्ें से मेरी कोई पदोन्नति नहीं हुई है. संस्था में हर वर्ष अप्रैल-मई में पदोन्नति होती है. अगले वर्ष 2015 में मेरा प्रमोशन होने का योग है या नहीं? या मैं दूसरा जॉब के लिए प्रयास करूं? उपाय बतायें. कमलेश कुमार, जमशेदपुर उत्तर : आपकी जन्म कुंडली के अनुसार वर्ष 2017 तक आपका समय अनुकूल नहीं है. दूसरी नौकरी आपके हित में नहीं है. धैर्य रखें और नियमति श्री विष्णु सहस्र नाम का जप करें. आपकी स्थिति सुधरेगी. प्रश्न : मैं 12वीं क्लास के विज्ञान का स्टूडेंट हूं. मैं 2015 में बोर्ड की परीक्षा देने वाली हूं. मेरा भविष्य कैसा है? सोनाक्षी, रांचीउत्तर : आपका भविष्य उज्ज्वल है. आप मन एकाग्रचित कर परीक्षा की तैयारी करें. अच्छी सफलता मिलने का योग है.प्रश्न : मेरा वैवाहिक जीवन कैसा होगा? दिव्या माहेश्वरी, रांची उत्तर : आपकी जन्म कुंडली के अनुसार आपका वैवाहिक जीवन अनुकूल रहेगा.प्रश्न : मैं रेडिमेड कपड़ा का साधारण व्यवसायी हूं. मुझे हर समय शत्रु परेशान करते हैं. मुझे कौन सा रत्न धारण करना चाहिए? क्या उपाय करना चाहिए? प्रकाश गुप्ता, जमशेदपुर उत्तर : आप भगवती बगलामुखी देवी का पूजन करें. उनका मंत्र जाप करें. विधि पूर्वक पीला टोपाज और लाल मुंगा रत्न धारण करें.प्रश्न : मैं पांच वषार्ें से सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहा हूं, लेकिन सफलता नहीं मिली. मेरे भाग्य में सरकारी नौकरी का योग है या नहीं? अर्चना पांडेय, रांचीउत्तर : आप अपने जन्म के संबंध में सही जानकारी दें.प्रश्न : पुत्र प्राप्ति का योग कब तक है? सीताराम साहु, सरायकेलाउत्तर : आपकी जन्म कुंडली के अनुसार अगले वर्ष के अंत तक संतान प्राप्ति का योग है.प्रश्न : मैं जिंदल कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हूं. विवाह कब तक होने का योग है? वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा? शीघ्र विवाह के लिए उपाय बतायें. राजीव कुमार, रांचीउत्तर : आपकी जन्म कुंडली के अनुसार नवंबर से विवाह के लिए अनुकूल समय आ रहा है. शीघ्र ही विवाह होने का योग है. दांपत्य जीवन सुखद होगा. विधिपूर्वक पीला पुखराज एवं माणिक्य रत्न धारण करें. मां दुर्गा की उपासना करें. साथ ही निम्न लिखित मंत्र का यथा संभव जप नियमति रूप से करें.मंत्र : पत्नी मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्। तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्।।प्रश्न : मेरे भाग्य में नौकरी होने का योग है या नहीं ? राजेश वर्मा, झुमरी तिलैया.उत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार कठिन परिश्रम-प्रयत्न से नौकरी होने का योग है.
आपकी समस्या और ज्योतिषीय समाधान
स्टार पावरडॉ एनके बेरा प्रश्न : मैं स्टूडेंट हूं. कैरियर को लेकर बहुत परेशान हूं. मुझे जॉब मिलेगी या नहीं? भविष्य कैसा है? उपाय बतायें. स्वाती मिश्रा, जमशेदपुरउत्तर : आपकी जन्म कुं डली के अनुसार भविष्य अच्छा है. जॉब मिलने का प्रबल योग है. आप बृहस्पतिवार के व्रत और नियमति मां दुर्गा की उपासना करें.प्रश्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement