देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के मालेडीह में किसान की जमीन पर काजू पौधा जबरन लगाने की शिकायत गौतम कुमार ठाकुर ने गुरुवार को ही थाने में दी थी. उनकी शिकायत पर पुलिस ने एक सनहा अंकित किया है.
जिक्र है कि 24 सितंबर को रचना संस्था द्वारा जबरन उनकी जमीन पर काजू पौधा लगाया गया. इसके बाद 25 सितंबर को पथरा गांव के किसानों की भूमि पर काजू पौधा उसी संस्था के कर्मियों द्वारा जबरदस्ती लगाया जा रहा था. किसानों ने विरोध जताते हुए कहा था कि संस्था के घपले की शिकायत डीसी को दी गयी है, जिस पर जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वे लोग पौधा लगाने देंगे. उस वक्त संस्था के कर्मी वहां से चले गये थे.
इस संबंध में उन्होंने गुरुवार को ही थाने में आवेदन रिसीव कराया था. उक्त आवेदन पर तीन ग्रामीणों का भी हस्ताक्षर अंकित है. इस संबंध में पुलिस पड़ताल में जुटी है.
क्या कहना है गौतम ठाकुर का
उन्हें पहले ही आशंका थी कि फंसाया जा सकता है. पहले उन्होंने जसीडीह थाने को जबरन किसानों की जमीन पर काजू पौधा लगाने की शिकायत की थी. जिस वक्त संस्था वाले पौधा लेकर पथरा गांव गये थे, उस वक्त जसीडीह पुलिस भी मौजूद थी. पुलिस की मौजूदगी में उन्होंने कैसे छिनतई कर मारपीट की. मामले की उच्चस्तरीय जांच कर पुलिस सच्चई को सामने लाये.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी संजीव कुमार ने फोन पर कहा कि गौतम की शिकायत पहले मिली थी. उसमें सनहा का मामला बनता था, दर्ज कर दिया. बाद में संस्थाकर्मी ने लिखित शिकायत दी, जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. हालांकि घटनास्थल पर जसीडीह थाने की पुलिस भी मौजूद थी, इसलिए अनुसंधान में सच्चई सामने आयेगा.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि काजू पौधा मामले की जानकारी उन्हें अखबार से ही हुई है. अभी बाहर हैं, सुबह पहुंचेंगे तो दोनों मामले की जानकारी स्वयं थाना से लेंगे. छानबीन में जो दोषी सामने आयेगा विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.