20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई:पंचायत विकास फंड की राशि के बंदरबांट का आरोप,पंचायत सचिव गिरफ्तार

सिकरहना:ढाका पुलिस ने शुक्रवार को गबन के आरोपी करमवा पंचायत के तत्कालीन पंचायत सचिव भम राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत में तेरहवी वित आयोग योजना से पंचायत भवन के जीर्णोद्धार कार्य प्रशासनिक स्वीकृति से जा रही थी. इस योजना से उक्त भवन के जीर्णोद्धार के लिए पंचायत […]

सिकरहना:ढाका पुलिस ने शुक्रवार को गबन के आरोपी करमवा पंचायत के तत्कालीन पंचायत सचिव भम राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत में तेरहवी वित आयोग योजना से पंचायत भवन के जीर्णोद्धार कार्य प्रशासनिक स्वीकृति से जा रही थी.

इस योजना से उक्त भवन के जीर्णोद्धार के लिए पंचायत के मुखिया व सचिव ने चार लाख 95 हजार रूपये के प्राक्कलित राशि स्वीकृत किये थे. मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज की गयी थी कि मुखिया मो. फारूक आलम और पंचायत सचिव भीम राय द्वारा पंचायत विकास फंड की राशि का बंदरबांट किया जा रहा है.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन ढाका बीडीओ मनोज कुमार झा ने उक्त पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव एवं अभिकर्ता पर प्राथमिकी ढाका थाना में कांड संख्या 160/13 दर्ज करायी. जानकारी के अनुसार मुखिया व पंचायत सचिव उक्त प्राक्कलित राशि चार लाख 95 हजार में से 3 लाख 50 हजार रूपया निकासी कर बिना प्रशासनिक स्वीकृति के ही कार्य कर रहे थे. बीडीओ ने गबन मानते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था. इस मामले में उक्त पंचायत के मुखिया को ढाका पुलिस ने 26 जुन 2014 को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं शुक्रवार को फरार चल रहे पंचायत सचिव भीम राय को मोतिहारी चांदमारी मुहल्ला में उनके आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें