जहानाबाद (नगर):हाथों में झाड़ू लिये जो तसवीर आप देख रहे हैं, वो कोई सफाई कर्मी नहीं, बल्कि जिले के डीएम आदित्य कुमार दास और अन्य कई अधिकारियों का कुनबा है. ये खुद स्वच्छता अभियान को बल देने के लिए सड़कों पर सफाई करने निकले हैं. हालांकि ये कोई पहले नहीं है. केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी व अन्य ने इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए हाथों में झाडू थाम अपने-अपने स्तर से सफाई की शुरुआत कर चुकीं हैं. डीएम साहब को रेलवे परिसर में झाडू लगाते देख काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. डीएम साहब का काफिला हाथों में झाड़ू लिये अपने आवास से स्टेशन परिसर की ओर जब तक पहुंचा तब तक कुछ और भी जागरूक लोगों ने उनका साथ देना शुरू कर दिया.
सफाई करते-करते जब स्टेशन परिसर पहुंचे और वहां की नारकीय स्थिति को करीब से देखा, तो मन निराश हुआ मगर हताश नहीं हुए. फौरन उन्होंने स्टेशन प्रबंधक को कहा कि आप लोगों ने यह कैसा नजारा बना रखा है. परिसर में जमे गंदा पानी, जो बदबू दे रहा उसे देख वह स्टेशन प्रबंधक के रवैये पर हैरानी जतायी. उन्होंने कहा कि रेलवे परिसर में ट्रेनों के इंतजार में बैठनेवाले यात्रियों के कितनी परेशानी होती होगी. उन्होंने प्रबंधक से अपील करते हुए कहा कि आप फौरन इसकी सूचना अपने विभाग के वरीय अधिकारियों को पत्रचार के माध्यम से दें और मैं भी अपने स्तर से पहल करूंगा ताकि जाम पड़े नाले को साफ कर परिसर से गंदा पानी निकाला जा सके. डीएम ने कहा कि स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने मैं स्वयं सड़क पर इस वजह से निकला हूं ताकि आम जनता भी सफाई के प्रति जागरूक हो पायें और शहर को साफ रखने में एक-दूसरे की मदद करे.
उन्होंने कहा कि गांव से शहर तक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. खासकर विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पतालों एवं सभी सरकारी कार्यालयों में यह विशेष अभियान चलेगा. इस अभियान के तहत गांवों के रास्तों क ी सफाई, शौचालयों का रख-रखाव, ठोस एवं तरल कचरा क ा निष्पादन की व्यवस्था, शौचालय निर्माण एवं इसके उपयोग आदि बिंदुओं पर अभियान चलाया जायेगा. इस मौके पर डीडीसी शुभेंद्र चौधरी, एसडीएम मनोरंजन कुमार, सिविल सजर्न दिलीप कुमार समेत कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.