नोवामुंडी:जेवरात साफ करने के नाम पर नोवामुंडी के संग्रामसाई कॉलोनी में आरबी चौधरी के घर से लगभग 40 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवरात ठग गिरोह लेकर फरार हो गया. ठगों का यह गिरोह पूर्व से घात लगा कर मकान के बाहर पुरुष सदस्य के डय़ूटी पर जाने का इंतजार कर रहा था.
पुरुष सदस्य के बाहर जाते ही एक युवक घर के भीतर आ गया जबकि दो युवक दूर बाइक पर उसका इंतजार करते रहे. घर के भीतर घुसे युवक ने गृहणी से पहले पीतल व कांसा के बरतनों को मांग कर सफाई की. विश्वास गहरा होने के बाद सोने-चांदी के जेवरात साफ करने के लिए मांगे. इसके बाद पानी में केमिकल डाला.