भागलपुर: एसएसपी ऑफिस के गेट से फरियादी महिला श्वेता सिन्हा को परिजनों द्वारा जबरन उठा ले जाने के मामले में आदमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
श्वेता के बयान पर हत्या की नीयत से अपहरण, मारपीट का आरोप उसने अपने पति संजय कुमार (भलुई, चानन, लखीसराय), मां रीता भारती और भाई मनीष कुमार (कृष्णगढ़, सुल्तानगंज) पर लगाया है. तीनों को पुलिस ने बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. गुरुवार को महिला का कोर्ट में 164 के तहत पुलिस ने बयान भी करवा दिया. महिला का कहना है कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है. उसने कोर्ट में तलाक के लिए केस किया है.
उसके पति ने उसे अपहरण के केस में भी फंसा दिया है. इस कारण महिला अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है. बुधवार को महिला फरियाद करने एसएसपी के पास आयी थी. एसएसपी से मिल महिला बाहर निकली तो उसे उसके परिजनों ने उसे जबरन उठा कर गाड़ी में चढ़ा लिया. रास्ते में महिला के साथ मारपीट की गयी. किसी तरह पुलिस ने सुल्तानगंज थाने में महिला और तीनों का आरोपियों को पकड़ा.