कलर्स चैनल का बहुचर्चित सीरीयल ‘बिगबॉस’ सीजन 8 में अब पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. कभी खाना बनाने के लिए झगडा हो रहा है तो कोई ग्रुप बनाकर एकदूसरे के बारे में बाम कर रहें है. इस सीजन में बिगबॉस नया ट्वीस्ट लेकर आए है वो है वोटिंग टाइम का. 5 दिन की जगह अब वोटिंग लाइन सिर्फ 24 घंटे के लिए होगी.
बिगबॉस में सीक्रेट सोसाइटी का चेहरा दर्शकों के लिए तो हटा दिया गया है लेकिन प्रतिभागियों के लिए यह संस्पेंस अभी बरकरार रहेगा. दीपशिखा, पुनीत इस्सर और आरजे प्रीतम शामिल है. अब कुर्बानी टास्क के बाद उन्हें टाइमपास करने के लिए कई गेम्स खेलने को दिए गए. सीक्रेट सोसाइटी के ये तीनों मेंबर प्रतिभागियों पर नजर बनाएं हुए है.
वहीं दूसरी तरफ आर्य बब्बर और करिश्मा तन्ना एकदूसरे से यह डील फाइनल कर चुकें है कि वे एकदूसरे को नॉमिनेट नहीं करेंगे. करिश्मा ने साफ तौर पर यह कहा है कि यहां वे गेम खेलने आई है और गेम को गेम की तरह ही खेलेंगी. किसी से दोस्ती नही करेंगी. देखना दिलचस्प होगा कि दोनों कब तक अपने बात पर कायम रहते है.
पिछली बार की जोडी अरमान-तनीषा के बाद इस सीजन में भी जोडी नजर आ रही है वो भी डैंड्रा और गौतम गुलाटी की. दोनों काफी समय एकदूसरे के साथ गुजार रहें है. गौतम किसी की परवाह किए बिना डैंड्रा के पैरों की मसाज की. गौतम ने अपनी शार्ट भी उतार दी क्योंकि डैंड्रा मैडम ने उन्हें कहा था. आगे दोनों के बीच क्या होगा यह तो आनेवाला समय ही बताएगा.
खाने का प्रॉब्लम खत्म हुआ. तीसरे दिन बिगबॉस के घर में किचन खोल दिया गया. खाना प्रतिभागियों को खुद ही बनाना होगा. राशन सिर्फ एक हफते का मिला है असलिए सबको लिमिट में खाना होगा. ऐसे में झगडा होना तो स्वाभाविक है. लिमिट में खाना खाने में सबको दिक्कत तो होगी.
बिगबॉस के घरवालों के लिए एक और खुशी की बात यह थी कि किन्हीं दो लोगों को बिजनेस क्लास में शिफट किया जाए. घरवालों की सहमति से सोनी सिंह और प्रनीत भट्ट को बिजनेस क्लास के लिए सिलेक्ट किया गया.
वहीं आपको बता दें कि इसी हफ्ते सलमान आएंगे. सबसे कम वोट पाने वाले प्रतिभागी को बिगबॉस के घर से बाहर आना होगा. विमान यात्रियों के लिए तीसरे दिन कुर्बानी टास्क खत्म हो गया और घर में पानी की सफलाई शुरू हो गई. इसके बाद शुरू हुआ नॉमिनेशन का दौर.