कोलकाता: दुर्गा पूजा के दौरान बंगाल आने वाले दर्शनार्थियों और छुट्टियां बिताने बंगाल के बाहर जाने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे 348 पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.
इन स्पेशल ट्रेनों में मेल-एक्सप्रेस के साथ कई प्रीमियम ट्रेन भी है. स्पेशल ट्रेनें हावड़ा, सांतरागाछी, खड़गपुर, रांची और हटिया से यशवंतपुर (बेंगलुरु), चेन्नई, मुंबई, एरनाकुलम (केरला), मैसूर, पुरी, सिकंदराबाद, आनंद विहार,दुमका और जलपाईगुड़ी के बीच चलायी जायेगी. इसके अलावे सितंबर से नवंबर-दिसंबर तक चलने वाली इस व्यस्था के तहत 30 जोड़ी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़ा जायेगा, साथ ही 29 सितंबर से 4 अक्तूबर के बीच रात्रिकालीन इएमयू स्पेशल भी चलायी जायेंगी. इन स्पेशल ट्रेनों व अतिरिक्त बोगियों की व्यवस्था से यात्रियों को कुल 1,44,712 अतिरिक्त बर्थ प्राप्त होगा.
प्रीमियम स्पेशल ट्रेनें : 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक हावड़ा-यशवंतपुर (बेंगलुरु) प्रीमियम साप्ताहिक स्पेशल, 26 सितंबर से 29 नवंबर तक हावड़ा-चेन्नई प्रीमियम साप्ताहिक स्पेशल, 23 सितंबर से 2 नवंबर तक हावड़ा-मुंबई(एलटीटी) प्रीमियम साप्ताहिक स्पेशल, 18 सितंबर से 14 नवंबर तक सांतरागाछी-पुरी प्रीमियम साप्ताहिक स्पेशल, 24 सितंबर से 31 नवंबर तक सांतरागाछी-मैसूर प्रीमियम स्पेशल, 26 सितंबर से 21 नवंबर तक सांतरागाछी-सिकंदराबाद प्रीमियम साप्ताहिक स्पेशल,27 सितंबर से 28 नवंबर तक सांतरागाछी-ऐरनाकुलम (केरला) प्रीमियम साप्ताहिक स्पेशल
अतिरिक्त मेल-एक्सप्रेस ट्रेन 21 अक्तूबर से 13 नवंबर तक हावड़ा-मुंबई (सीएसटी) साप्ताहित स्पेशल,13 सितंबर से 2 दिसंबर तक सांतरागाछी-ऐरनाकुलम साप्ताहिक स्पेशल , 28 सितंबर से 27 दिसंबर के बीच सांतरागाछी-पुरी साप्ताहिक स्पेशल,1 सितंबर से 11 नवंबर के बीच सांतरागाछी-आनंद बिहार साप्ताहिक स्पेशल ,18 सितंबर से 15 नवंबर के बीच सांतरागाछी-चेन्नई बाई-विक्ली जनशताब्दी स्पेशल,1 सितंबर से 31 नवंबर के बीच (रविवार छोड़ कर) खड़गपुर-दुमका,18 सितंबर से 14 नवंबर के बीच रांची-न्यू जलपाइगुड़ी साप्ताहिक स्पेशल, 21 अक्तूबर से 13 नवंबर के बीच हटिया-मुंबई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, 30 सितंबर 1 नवंबर के बीच सांतरागाछी-चेन्नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा.
इसके साथ ही हावड़ा-मुंबई दुरंतो, हावड़ा-पूने दुरंतो, सांतरागाछी-चेन्नई एसी एक्सप्रेस में एक-एक एसी-2 टियर कोच, हावड़ा-वॉस्को अमरावती एक्सप्रेस, रांची-न्यू दिल्ली गरीब रथ में एसी-थ्री कोच जोड़ा जायेगा. हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस, हावड़ा-पांडीचेरी एक्सप्रेस, हावड़ा-मैसूर एक्सप्रेस, हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस, हटिया-पूूने एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास बोगी. हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस, हावड़ा-दीघा चेमरालीपटा एक्सप्रेस और हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस में एक-एक नॉन एसी चेयर कार जोड़ी जायेगा.