Advertisement
शांति से जीवन को मिलती है गति: दीदी
अररिया आरएस स्थित प्रजापिता ब्रहाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सभागार में मीडिया कर्मियों के साथ समागम कार्यक्रम यादगार बन गया. बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश की संचालिका रानी दीदी के संबोधन ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. उन्होंने कहा कि हर प्राणी को जीवन में शांति, स्नेह, प्रेम व शक्ति के साथ सुखी […]
अररिया आरएस स्थित प्रजापिता ब्रहाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सभागार में मीडिया कर्मियों के साथ समागम कार्यक्रम यादगार बन गया. बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश की संचालिका रानी दीदी के संबोधन ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. उन्होंने कहा कि हर प्राणी को जीवन में शांति, स्नेह, प्रेम व शक्ति के साथ सुखी जीवन बिताने की लालसा होती है. वर्तमान में किसी को भी मानसिक शांति नहीं है. उन्होंने कहा कि आध्यात्मिकता से पहचान बनती है व शांति मिलती है.
आध्यात्मिकता तो एक छतरी है. जो हमें धूप-पानी से बचाती है. ठीक उसी तरह की छतरी है शांति. इससे जीवन को गति मिलती है. ऊर्जा मिलती है. शांति से करुणा, स्नेह, सदविचार के भाव जाग्रत होते हैं. उन्होंने कहा कि माया तो लोकवृत्ति है. माया से मुक्त हो मायाजीत बनें. शांति मिलेगी. भाव में सदविचार आयेगा. उन्होंने कहा कि गलत भाव व विचारों से ही तन में, मन में विकार पनपता है. उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि सकारात्मक सोच के साथ खबर प्रेषित करें. इससे समाज में बेहतर मैसेज जायेगा. प्रेरणादायक खबरों को प्राथमिकता दें. इससे समाज के लोगों में अच्छा भाव जगेगा. उन्होंने नकारात्मक खबरों से परहेज करने की बात कही.
रानी दीदी ने कहा कि संसार बारूद के ढेर पर है. दुनिया का हर प्राणी शांति चाहता है. इसके लिए एक मात्र रास्ता है आध्यात्मिकता का. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार झा, नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह, जिला संचालिका बीके उर्मिला बहन, शंकुतला बहन, किरण बहन, सिमरन बहन, बहन निर्मला, लाडली, रेखा, दया, रंजना, बहन मिताली,अन्नु, शर्मिला गुप्ता, डॉ बसंत साह, लखन लाल सिंह, अनिल, पंकज, संजय गुप्ता, राजू बाढ़िया, मनोज भगत, शंकर अग्रवाल, महेश केडिया, सुलोचना देवी, गोविंद साह, डॉ घनश्याम विश्वास, भाई राजानंद, रामेश्वर प्रसाद बेधड़क सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन बैंक कर्मी संजय गुप्ता ने किया.
कार्यरत है 40 शाखा
आरएस में प्रजापिता ब्रहाकुमारी विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी थी. बहनों व भाइयों के सदप्रयास से अब जिले में 40 शाखा कार्यरत है, जहां नैतिकता, अध्यात्म, चरित्र निर्माण व नशामुक्त समाज बनाने का काम निरंतर चलता है. इस कार्यक्रम के संचालक बैंक कर्मी संजय गुप्ता ने बताया कि एक चरित्रवान व्यक्ति समाज को नयी दिशा दे सकता है, जिससे न सिर्फ व्यक्ति बल्कि समाज, राज्य व राष्ट्र को ताकत मिलती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement