19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्‍ट्र विस चुनाव: भाजपा ने शिवसेना को दिया नया फॉर्मूला

मुंबई : महाराष्‍ट्र में भाजपा-शिवसेना गंठबंधन पर अभी तक संशय बना हुआ है. दोनों ओर से लगातार नया-नया प्रस्‍ताव दिया जा रहा है. भाजपा ने शिवसेना के सामने एक नया फॉर्मूला दिया है. इस नये फॉर्मूले में उसने खुद 127 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग रखी है. वहीं भाजपा ने शिवसेना को 151 सीटों […]

मुंबई : महाराष्‍ट्र में भाजपा-शिवसेना गंठबंधन पर अभी तक संशय बना हुआ है. दोनों ओर से लगातार नया-नया प्रस्‍ताव दिया जा रहा है. भाजपा ने शिवसेना के सामने एक नया फॉर्मूला दिया है. इस नये फॉर्मूले में उसने खुद 127 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग रखी है. वहीं भाजपा ने शिवसेना को 151 सीटों का ऑफर किया है. वहीं अन्‍य सहयोगियों के लिए 10 सीट पर चुनाव लड़ने का सुक्षाव दिया है.

* गंठगंधन को लेकर शिवसेना प्रमुख करेंगे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस

एक ओर भाजपा ने जहां शिवसेना के सामने एक नया फॉर्मूला पेश किया है, तो वहीं अब से कुछ देर में शिवसेना इसी मामले को लेकर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करने जा रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे इस प्रेस वार्ता में भाजपा के साथ गंठबंधन को लेकर फैसला कर सकते हैं. इसके अलावे वह भाजपा के सामने सीटों को लेकर एक नया फॉर्मूला पेश कर सकते हैं.
* नामांकन के लिए मात्र तीन दिन शेष
महाराष्‍ट्र चुनाव को लेकर नामांकन की तिथि आखिरी होने वाली है. नामांकन कराने के लिए अब मात्र तीन दिन शेष रह गये हैं. गौरतलब हो कि अभी तक भाजपा और शिवसेना की ओर से सीटों का बटवारा नहीं हो सका है.
* 25 साल का रिश्‍ता टूट के कगार पर
महाराष्‍ट्र चुनाव को लेकर 25 साल भाजपा-शिवसेना गंठबंधन रिश्‍ता टूट के कगार पर है. दोनों दलों ने महाराष्‍ट्र में कई मौकों पर साथ मिलकर गंठबंधन धर्म का पालन किया. शिवसेना भाजपा का सबसे पुराना और भरोसेमंद साथी रहा है, लेकिन अब लगता है कि दोनों साथ मिलकर चलने की स्थिति में नहीं हैं. नामांकन की तिथि शेष होने वाली है और अभी तक दोनों दलों के बीच सीटों का बटवारा नहीं हो सका है. जैसे-जैसे देर हो रही है, संभावना बढ़ती जा रही है कि अब 25 सालों पुराना संबंध टूट के कगार पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें