झारखंड विकास मोरचा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि दूसरे दलों के लिए गंठबंधन भले ही मजबूरी हो, लेकिन उनकी पार्टी के लिए गंठबंधन कोई मजबूरी नहीं है. उनकी पार्टी अपने दम पर 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है. दुमका परिसदन में बुधवार को मीडिया से बातचीत में श्री मरांडी ने कहा कि कोई उनकी किडनी-लीवर निकालने की बात कह रहा है, तो कोई कलेजा. कोई अपने दल में हमारी पार्टी को ही मिलाने को आतुर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य की 3.29 करोड़ जनता का स्नेह व समर्थन जेवीएम के साथ है. ऐसे दल उनका व उनकी पार्टी का कुछ बिगाड़ नहीं पायेंगे.
अब तो दिल्ली जाने से भी डर लगता है : श्री मरांडी ने कहा कि वे निजी कार्यो से भी दिल्ली जाते हैं तो मीडिया व कुछ राजनीतिक दल गलत अफवाह फैला देते हैं कि वे भाजपा या कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मिलने जा रहे हैं. श्री मरांडी ने कहा कि दोनों पार्टियां अपनी आपा खोती जा रही है. अन्य दलों के निशाने पर भी जेवीएम ही है.