7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसआइटी ने तीन अपराधियों को पकड़ा

सीवान : भगवानपुर हाट थाने के हिलसड़ बगीचा के समीप से पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर जिले में लूट की घटनाओं को अंजाम देनेवाले अपराधी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टे,10 गोली, बम बनाने की सामग्री, लूट के दो मोबाइल, तीन सिम कार्ड, […]

सीवान : भगवानपुर हाट थाने के हिलसड़ बगीचा के समीप से पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर जिले में लूट की घटनाओं को अंजाम देनेवाले अपराधी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टे,10 गोली, बम बनाने की सामग्री, लूट के दो मोबाइल, तीन सिम कार्ड, एक बाइक तथा नकद 5165 रुपये बरामद किय़े पकड़े गये अपराधियों में गोरेयाकोठी थाने के सरारी गांव निवासी श्रीराम दुबे का पुत्र राजू दुबे, सिसवन थाने के नंदामुड़ा निवासी रामायण सिंह का पुत्र दिलीप सिंह तथा झारखंड के रांची जिले के रातु थाना क्षेत्र रातो पावर कांटी हाउस मुरिया निवासी रामपुकार सिंह का पुत्र नितेश सिंह शामिल है़ एसपी विकास वर्मन ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि सीवान,सारण तथा गोपालगंज जिले में इन दिनों हो रही लूट की घटनाओं को लेकर पुलिस चौकस थी़ पुलिस को सूचना मिली कि भगवानपुर हाट थाने के हिलसड़ बगीचा के समीप कुछ अपराधी इकट्ठा होकर अपराध की योजना बना रहे हैं.

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही एसआइटी प्रभारी मेराज अहमद,अरविंद पासवान, निर्भय कुमार राय, थानाध्यक्ष भगवानपुर व गोरेयाकोठी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की तथा तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि एक दिन पहले भगवानपुर में पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना को पकड़े गये अपराधियों ने ही अंजाम दिया है़.

यहां पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद अपराधी झारखंड के रांची में जाकर छिप जाते थ़े उसके बाद रांची में लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद सीवान व आसपास के क्षेत्रों में छिप जाते हैं.

उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधी अंतरप्रांतीय गिरोह के सदस्य हैं. गिरफतार राजू दुबे पर सीवान जिले में कुल 11 तथा दिलीप सिंह पर कुल 14 मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि नितेष सिंह का आपराधिक इतिहास यहां की पुलिस रांची पुलिस के सहयोग से खंगाल रही है़. उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधियों के सीवान और गोपालगंज में करीब एक दर्जन से अधिक अपराधी सहयोगी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें