वाशिंगटन/ न्यूयॉर्क:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा बहुत व्यस्त होने जा रही है. मोदी 100 घंटे से कुछ अधिक की इस यात्रा में राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे, संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना पहला भाषण देने के साथ ही कुल 50 से ज्यादा कार्यक्रम में भाग लेंगे.
इसके अलावा मोदी विश्व के कई शीर्ष नेताओं से मिलेंगे तथा न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वॉयर गार्डन में हजारों समर्थकों को संबोधित करेंगे. मोदी इस दौरान फाच्यरून 500 सूची की अनेक कंपनियों के सीईओ, अमेरिकी उद्योगपति और न्यू यॉर्क के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग जैसी व्यावसायिक हस्तियों के साथ भी मुलाकात करेंगे.
-मोदी की अमेरिका यात्रा को कवर करने के लिए भारत से जा रहे करीब 85 पत्रकार
-नवरात्र व्रत को लेकर भारत ने मेजबान देश को दिये मोदी के खानपान के बारे में दिये संकेत. ओबामा निजी रात्रिभोज का कर रहे आयोजन
-संयुक्त राष्ट्र महासभा में नरेंद्र मोदी सुरक्षा परिषद में सुधार, आतंकवाद जैसे मुद्दे पर बोलेंगे
-अलायंस फॉर जस्टिस एंड अकाउंटेबिलिटी द्वारा न्यू यार्क में नरेंद्र मोदी को दिखाये जा सकते हैं काले झंडे दिखायेगा
-पाकिस्तान के अजीज सरताज और सुषमा स्वराज के बीच हो सकती है मुलाकात
-पाक के पीएम नवाज शरीफ न्यू यॉर्क के लिए रवाना