Advertisement
नक्सल अभियान में लगे जवानों को भी मिलेगा विशेष भत्ता
किरीबुरू : सारंडा में नक्सल विरोध अभियान का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नक्सल अभियान में शामिल जवानों को जम्मू-कश्मीर में तैनात जवानों की ही तरह विशेष भत्ता दिया जायेगा. इसके लिए सरकार ने वित्त विभाग को दिशा निर्देश जारी कर दिया है. गृह मंत्री ने कहा कि नक्सलियों […]
किरीबुरू : सारंडा में नक्सल विरोध अभियान का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नक्सल अभियान में शामिल जवानों को जम्मू-कश्मीर में तैनात जवानों की ही तरह विशेष भत्ता दिया जायेगा. इसके लिए सरकार ने वित्त विभाग को दिशा निर्देश जारी कर दिया है.
गृह मंत्री ने कहा कि नक्सलियों से लड़ रहे जवानों को अत्याधुनिक उपकरण व सुविधाएं दी जायेंगी. बुलेट प्रूफ हेलमेट, सभी जवानों को एके-47 जैसे हथियारों से लैस करने के साथ ही ऑपरेशन या गश्ती के लिए उन्हें बाइक देने पर सरकार विचार कर रही है. गृह मंत्री के तौर पर पहली बार सारंडा पहुंचे श्री सिंह ने थलकोबाद स्थित सीआरपीएफ कैंप का निरीक्षण किया.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों व जवानों से मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों से भी मिले. जवानों की कई शिकायतों को ऑन स्पॉट समाधान भी किया.
जवानों की शिकायत पर गृह मंत्री ने घोषणा की कि जवान यादि 5 से 10 दिनों के लिए छुट्टी पर जाते हैं, तो वैसे जवानों का रिस्क भत्ता नहीं काटा जायेगा.
राज्य सरकार ने नहीं मांगा है कोई पैकेज : एक सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से कोई पैकेज की मांग नहीं की गयी है. अगर मांग की जायेगी, तो विचार होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement