सासाराम (नगर) : 25 सितंबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र की तैयारी अंतिम दौर में है. दुर्गापूजा को लेकर पंडालों व दुर्गा की प्रतिमाओं को संवारने का कार्य जोरों पर है. आदि शक्ति मां दुर्गा का आगमन इस बार नवरात्र में डोली पर होगा जो लोगों के लिए कष्टकारी साबित होगा. नवरात्र के पहले दिन से ही तिथियों के समय में कटौती से नौवें दिन दशहरा (विजया दशमी) मनाया जायेगा. अभी से लोगों में भक्ति का माहौल दिखने लगे हैं. पंडितों की अग्रिम बुकिंग भी लोगों ने कर रखी है. ताराचंडी, भलुनी धाम व तुतला भवानी समेत जिले के अन्य देवी स्थलों पर नवरात्र लेकर विशेष तैयारी शुरू है.
* नवरात्र यानी नौ पवित्र रात : नवरात्र के दौरान पड़ने वाले तिथियों की रात की अलग अलग महत्व माना गया है. पहली से लेकर नवमी तक के रात को पवित्र रात कहा गया है. इसमें व्रतियों को पूरी शुद्धता से व्रत के नियमों का पालन करना चाहिए. तिथि के अनुरूप व्रती मां को भोग लगायें.