चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता आयकर मामले में आज हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जयललिता ने आज मद्रास उच्च न्यायालय से निचली अदालत के फैसले को रद्द करने का आग्रह किया. पिचली अदालत की ओर से मुख्यमंत्री और उनकी सहयोगी शशिकला को पूछताछ तथा आयकर रिटर्न मामले में आरोप तय करने के सिलसिले में 1 अक्तूबर को पेश होने का निर्देश दिया गया है.
अतिरिक्त सीएमएम आर दक्षिणामूर्ति ने 18 सितंबर को उन्हें निर्देश दिया था कि वे 1 अक्तूबर को हर हाल में उनकी अदालत के समक्ष पेश हों. बचाव पक्ष के वकील ने मामले को दो हफ्ते के लिए स्थगित किए जाने तथा आरोपियों को व्यक्तिगत पेशी से छूट दिए जाने का आग्रह किया था.