मुंबई : आज सप्ताह के पहले दिन कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है. बिकवाली तेज रहने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी.
कई बड़ी कंपनियों के शेयर में गिरावट दर्ज की गयी. सेंसेक्स फिलहाल 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 26939 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 49 अंक यानी 0.6 फीसदी गिरकर 8075.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.