पटना: स्टेशन गोलंबर के टाटा पार्क स्टैंड के पास सिटी राइड बस (बीआर1 ए पी 4329) ने साइकिल सवार व्यक्ति (50) को कुचल दिया. उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया गया,जहां उनकी मौत हो गयी. बुजुर्ग की पहचान नहीं हो सकी थी. घटना रविवार की सुबह आठ बजे हुई.
घटना के बाद यात्रियों से भरी बस को छोड़ चालक व खलासी फरार हो गये. आक्रोशित लोगों ने सिटी राइड बस पर रोड़ेबाजी कर शीशा फोड़ दिया और फिर केरोसिन डाल कर जला दिया. आग लगते ही अफरातफरी मच गयी. इसी बीच कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड वाहन घटनास्थल पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की सक्रियता से बस का अधिकतर हिस्सा जलने से बच गया.
चालक व खलासी के खिलाफ प्राथमिकी : इधर,कोतवाली पुलिस ने हंगामा कर रहे आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया. हालांकि गिरफ्तारी की पुष्टि कोतवाली पुलिस ने नहीं की है. कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि स्टेशन गोलंबर पर लगे सीसीटीवी के वीडियो फुटेज से हंगामा करने वालों की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि चालक व खलासी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही हंगामा करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बस का ब्रेक फेल होने की आशंका जतायी है. हर बिंदु पर जांच जारी है.
कैसे हुई दुर्घटना
सिटी राइड बस स्टेशन गोलंबर घूमते हुए कंकड़बाग जा रही थी. गाड़ी की गति भी बहुत तेज नहीं थी. इसी बीच एक बुजुर्ग अपनी साइकिल से गुजर रहे थे. इसी क्रम में बस ने पीछे से उनकी साइकिल में टक्कर मार दी. इस कारण वे बुरी तरह घायल हो गये. गाड़ी की गति काफी नहीं होने के कारण यह आशंका जतायी जा रही है कि ब्रेक फेल होने के कारण घटना हुई.