पटना: पीएमसीएच के कैदी वार्ड में इलाजरत बेगूसराय व वैशाली का कुख्यात अनिल शर्मा (बेगूसराय) अपने चालक इमरान अंसारी (पीरबाकर्मा, ओरमांझी, रांची) व कुक मनोज कुमार शर्मा (चौक, पटना सिटी) के साथ जाम-से-जाम टकरा रहा था. उन लोगों के साथ एक शादीशुदा महिला भी थी, जिसने खुद को अनिल शर्मा की भगिनी बताया.
इसका खुलासा उस समय हुआ, जब एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में पुलिस ने 11.50 बजे रात में कैदी वार्ड में छापेमारी की. पुलिस अधिकारी अंदर का नजारा देख चौंक गये. वार्ड के अंदर अनिल शर्मा अपने दो साथियों इमरान अंसारी व मनोज कुमार शर्मा के साथ शराब पी रहा था, जबकि उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी वहीं पर मूकदर्शक बने हुए थे. पुलिस ने वहां से महंगी शराब की छोटी-बड़ी आठ बोतलें बरामद की हैं. इनमें दो बोतलें खाली हो चुकी थीं. वहीं तीन छोटी व तीन बड़ी बोतलें सीलबंद थीं. बरामद शराब में वैट 69 व रीगल स्कॉच की बोतलें थीं. पूछताछ में इमरान व मनोज ने बताया कि वे अनिल शर्मा से उनकी भगीनी को मिलाने के लिए आये थे.
साल भर पहले से अस्पताल में भरती है चीता
हाजीपुर जेल में कई आपराधिक कांडों में बंद अनिल शर्मा व चितरंजन शर्मा उर्फ चीता को गंभीर हालत में 22 अक्तूबर, 2013 को इलाज के लिए पीएमसीएच के कैदी वार्ड में भरती कराया गया था. इन दोनों की हाजीपुर जेल में बंद एक विशेष गुट के कैदियों ने पिटाई कर दी थी. यह मामला उस समय शुरू हुआ था, जब हाजीपुर जेल में अपनी पत्नी की हत्या के मामले में बंद कैदी राम बालक राय की मौत वार्ड नंबर तीन में हो गयी थी. 21 अक्तूबर को दिन में राम बालक राय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी थी, जिसमें उसकी हत्या गला दबा कर किये जाने की पुष्टि की गयी थी. इसके बाद उन दोनों को इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया था.
दिल्ली में रहती है भगिनी
अनिल शर्मा के पास मिली महिला उसकी भगिनी थी. वह शादी शुदा है और वह अपने चिकित्सक पति के साथ दिल्ली में रहती है. उसका मायका बेगूसराय में है और वह कुछ दिनों पहले बिहार आयी थी. उसे रविवार को वापस दिल्ली जाना था. इसलिए वह मिलने के लिए अनिल शर्मा के पास शनिवार की रात बेगूसराय से करीब 10 बज कर 30 मिनट पर पीएमसीएच पहुंची थी.
टीओपी प्रभारी को जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. पटना जिला पुलिस के जवानों की लापरवाही के संबंध में जांच करायी जा रही है. अगर किसी की संलिप्तता सामने आती है, तो उन सभी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी.
मनु महाराज, एसएसपी
ये हुए निलंबित
सुरक्षा में तैनात हाजीपुर के चार जवानों जवाहर सिंह, विनोद सिंह, भीम पांडेय व राकेश चौधरी को हाजीपुर एसपी सुरेश चौधरी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उन सभी पीएमसीएच से वापस बुला लिया गया है.
रिमांड पर लेगी पुलिस
पीरबहोर थाने में पीएमसीएच टीओपी प्रभारी धनंजय कुमार सिंह के बयान पर तीनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इमरान व मनोज को जेल भेज दिया गया है. अनिल शर्मा पहले से ही हाजीपुर पुलिस की हिरासत में पीएमसीएच में इलाज करा रहा है. उसके ठीक होने के बाद पीरबहोर पुलिस भी रिमांड पर लेगी.
उठ रहे सवाल
प्रतिदिन वहां जमती होगी महफिल
शराब की आठ बोतलें बरामद होने का मतलब कुछ पुलिस कर्मियों के लिए तो नहीं थीं
कैदी वार्ड की सुरक्षा को लेकर पुलिस सजग नहीं है
शराब पीने की जानकारी स्टाफ को भी होगी, पर उन्होंने यह बात न पुलिस को बतायीं, न ही अस्पताल प्रशासन को