नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को उनके 60 वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो को बधाई देते हुए बताया कि दोनों ही देश अपने रिश्तों को अगले पायदान पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
प्रधानमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से जापानी प्रधानमंत्री को शुभकामना दी. उन्होंने लिखा कि ‘मैं उनकी दीर्घायु और अच्छी सेहत की प्रार्थना करता हूं और जापान का नेतृत्व करने तथा प्रगति की नई उंचाइयों पर पहुंचाने के लिए शुभकामनाएं देता हूं’.
Wishing @AbeShinzo a Happy Birthday! I pray for his long life, good health & wish him the best in leading Japan to new heights of progress.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2014
Both PM @AbeShinzo & I are committed to taking India-Japan relations to the next level & contributing to global peace & development.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2014
जापान के प्रधानमंत्री से अपनी मुलाकात को याद करते हुए मोदी ने कहा ‘मैं और प्रधानमंत्री आबे दोनों भारत-जापान रिश्तों को अगले स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और वैश्विक शांति तथा विकास में योगदान दे रहे हैं.’17 सितंबर को मोदी के जन्मदिन पर आबे ने भी उन्हें मुबारकबाद दी थी. मोदी ने इस महीने की शुरुआत में ही जापान यात्रा की थी और उस समय दोनों नेताओं के रिश्तों की गर्मजोशी भी झलकी थी.
मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की और उनकी नेशनल पार्टी को भी कल हुए आम चुनावों में जीत के लिए बधाई दी. मोदी ने एक अलग ट्वीट में लिखा ‘प्रधानमंत्री जॉन की और न्यूजीलैंड नेशनल पार्टी को आम चुनाव में जीत के लिए बधाई’.