13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिथीन के उपयोग पर प्रतिबंध लगायें

जिला पर्यावरण समिति की बैठक शुक्रवार को डीसी सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई. सात अक्तूबर को टाटीझरिया के दूधमटिया में लगने वाले पर्यावरण मेला की तैयारी की समीक्षा की गयी. मेला को सफल बनाने को लेकर डीसी ने कई आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि दूधमटिया में पर्यावरण रक्षाबंधन मेला 30 एकड़ पर होता है. […]

जिला पर्यावरण समिति की बैठक शुक्रवार को डीसी सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई. सात अक्तूबर को टाटीझरिया के दूधमटिया में लगने वाले पर्यावरण मेला की तैयारी की समीक्षा की गयी. मेला को सफल बनाने को लेकर डीसी ने कई आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि दूधमटिया में पर्यावरण रक्षाबंधन मेला 30 एकड़ पर होता है. इसे पूरे जिले में विस्तृत करें. इसके लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी को वन भूमि चिह्न्ति करने को कहा है. इस पर स्थानीय लोगों की कमेटी बना कर पर्यावरण जागरूकता लायें. मेले के दिन शिक्षा पदाधिकारियों को विद्यालयों से प्रभातफेरी, झांकी, पेंटिंग एवं निबंधन प्रतियोगिता आयोजित करने को कहा है. सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं को स्टॉल लगाने को कहा.

पॉलिथीन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी को एक टीम गठित करने का निर्देश दिया है. कार्यपालक पदाधिकारी को शहर में 40 माइक्रॉन से कम के पॉलिथीन में समान बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने को कहा है. जिस क्रशर व खदान को अनापत्ति पत्र नहीं है, वैसे अवैध खदान व क्रशरों को चिह्न्ति कर बंद व जब्त करने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया है. शहर के नर्सिग होम को मेडिकल कचरा जहां-तहां फेंकने पर रोक लगाने को कहा है. इस संबंध में सदर एसडीओ, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रशिक्षु समाहर्ता जिशान कमर, सदर अस्पताल के डीएस को एक टीम बना कर जांच कर कार्रवाई करने को कहा है. सिविल सजर्न को नर्सिग होम मालिकों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया . शहर से बाहर कचरे को एंसुलेटर के माध्यम से नष्ट करने को कहा है. बैठक में वन प्रमंडल, सदर एसडीओ, सिविल सजर्न, पर्यावरण विद महादेव महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें