11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉलर के मुकाबले रूपया एक सप्ताह के उच्च स्तर 60.81 रूपये पर

मुंबई : निर्यातकों की सतत डॉलर बिकवाली और पूंजी प्रवाह से भारतीय रूपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की तेजी के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 60.81 रूपये पर बंद हुआ.बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में डॉलर की मजबूती और स्थानीय शेयर बाजार की कुछ हिचकिचाहट ने हालांकि, रूपये की तेजी […]

मुंबई : निर्यातकों की सतत डॉलर बिकवाली और पूंजी प्रवाह से भारतीय रूपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की तेजी के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 60.81 रूपये पर बंद हुआ.बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में डॉलर की मजबूती और स्थानीय शेयर बाजार की कुछ हिचकिचाहट ने हालांकि, रूपये की तेजी को कुछ सीमित कर दिया.
साप्ताहिक आधार पर स्थानीय मुद्रा (रूपया) में हालांकि, सात सप्ताह में पहली बार साप्ताहिक गिरावट आई जिसकी वजह सोमवार को 48 पैसे की भारी गिरावट आना था.अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया 60.78 रूपये प्रति डॉलर पर बेहतर खुला और कारोबार के दौरान 60.73 से 60.8975 रूपये प्रति डॉलर के दायरे में घूमने के बाद अंत में तीन पैसे अथवा 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 60.81 रूपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. विगत चार सत्रों में रूपये में 32 पैसे अथवा 0.52 प्रतिशत की तेजी आई है.
आज 60.81 रूपये प्रति डॉलर का बंद स्तर 12 सितंबर के 60.65 रूपये प्रति डॉलर के बंद स्तर के बाद का उच्च स्तर है.इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक दो दिनों की मजबूती के बाद आज 21.79 अंक अथवा 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ.इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कारोबारन के लिये संदर्भ दर 60.8055 रूपये प्रति डॉलर और 78.4695 रूपये प्रति यूरो जारी की थी. पौंड के मुकाबले रूपये में कमजोरी आई जबकि यूरो और जापानी येन के मुकाबले इसमें तेजी रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें