भभुआ (नगर) : हुजूर! छात्रवृत्ति की राशि में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने गड़बड़ी की है, जिससे हमारे बच्चे को अब तक छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिल सकी. ये पीड़ा गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित डीएम प्रभाकर झा के जनता दरबार में रामपुर प्रखंड अंतर्गत न्यू प्राथमिक विद्यालय निरविसपुर में वर्ग तीन में नामांकित छात्र आशीष राजन के पिता लालमुनी गौतम ने सुनायी.
उक्त छात्र के पिता द्वारा डीएम को आवेदन के माध्यम से बताया गया कि उक्त विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2012 के छात्रवृत्ति की राशि में गड़बड़ी की गयी, जिससे हमारे बच्चे को छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिल सकी है.
उन्होंने बताया कि बच्चे निजी विद्यालय में दूसरी जगह पठन-पाठन कर रहे हैं. उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ दिया गया है. इस पर डीएम ने जनता दरबार में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी को गड़बड़ी की जांच का आदेश दिया.
इसके अलावा डीएम के जनता दरबार में करीब 80 आवेदन विभिन्न मामलों आये. रामपुर प्रखंड के कुड़ारी गांव निवासी दो विकलांग दंपति पहुंचे, जिसने विकलांगता पेंशन का आवेदन सौंप कर गुहार लगायी.