रियलिटी शो कलाकार केली जेनर मॉडलिंग छोडकर गायिका बनाना चाहती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए उन्होंने बकायदा ट्रेनिंग लेना भी शुरू कर दिया है. केली का मानना है कि वह अपनी बहन केंडल से मुकाबला नहीं कर सकतीं इसलिए उन्हें गायन में ध्यान देना चाहिए.
रियलिटी टीवी शो "कीपिंग अप विद कर्दशियां" की कलाकार केली ने गायन की शिक्षा लेनी शुरू कर दी है. एक सूत्र ने बताया, ""केली गायिका बनना चाहती हैं. वह अब अपने पहले गाने पर काम कर रही हैं. वह हर किसी से कह रही हैं कि वह अगली केटी पेरी बनने जा रही हैं."
फिलहाल केली "आफ्टर अर्थ" अभिनेता जाडेन स्मिथ के साथ डेटिंग कर रहीं हैं. केली की आवाज बहुत अच्छी है वह गायन के क्षेत्र में कुछ अच्दा कर सकतीं है.