काहिरा : मिस्र में एक बस और लॉरी के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस टक्कर में मिस्र के दो लोगों की मौत हो गयी है और 18 रुसी पर्यटक घायल हो गये.
चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि हादसा कल देर रात हुरघाड के 53 किलोमीटर दक्षिण में लाल सागर तटीय शहर सफागा में सफागा-हुरघाडा सुनसान मार्ग पर उस समय हुआ जब तेज रफ्तार से जा रही एक यात्री बस एक लॉरी से टकरा गयी. हादसे में मिस्र के दो लोगों की मौत हो गयी और 18 रुसी पर्यटक घायल हो गये.