15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सोरेन के टारगेट में गैर आदिवासी नेता

देवघर : हेमंत सोरेन की सरकार मजहबी आधार पर गृह युद्ध छेड़ना चाहती है. राज्य में अल्पसंख्यकवाद को बढ़ावा देने के साथ-साथ गैर आदिवासी नेता को टारगेट में लेकर मुख्यमंत्री दबा रहे हैं. उक्त बातें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों गैर आदिवासी […]

देवघर : हेमंत सोरेन की सरकार मजहबी आधार पर गृह युद्ध छेड़ना चाहती है. राज्य में अल्पसंख्यकवाद को बढ़ावा देने के साथ-साथ गैर आदिवासी नेता को टारगेट में लेकर मुख्यमंत्री दबा रहे हैं. उक्त बातें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों गैर आदिवासी मंत्री ददई दुबे, योगेंद्र साव व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष मणिशंकर का पद छीना गया, इससे प्रतीत होता है कि हेमंत सोरेन द्वारा गैर आदिवासी नेताओं को दबाया जा रहा है. रंजीत सिंह उर्फ रकीबुल प्रकरण में झामुमो से मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का नाम आने के बावजूद उन्हें मंत्री पद से नहीं हटाया गया. इससे स्पष्ट होता है कि जहां झामुमो का वोट बैंक नहीं है वहां के आदिवासी नेताओं को दबाया जा रहा है.

* धर्म के नाम पर हो रही राजनीति

सांसद श्री दुबे ने कहा कि सोमवार की शाम हज के नाम मधुपुर रेलवे स्टेशन पर मंच-माइक लगाकर राजनीति हुई. इसमें झामुमो का बैनर लगा था. सरकारी संपत्ति का उपयोग धर्म के नाम पर राजनीति के लिए किया गया. राज्य में नक्सलवाद व आतंकवाद पर हेमंत सरकार ने क्या कदम उठाया इसका हिसाब-किताब लेने गृह मंत्री राजनाथ सिंह 23 सितंबर को रांची आयेंगे.

* स्मार्ट शहर में देवघर शामिल

श्री दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट देश के 100 स्मार्ट शहर बनाने की योजना में देवघर को शामिल कर लिया गया है. 12 सितंबर को केंद्र में हुई बैठक में लिये गये प्रस्ताव में देवघर का नाम शामिल है. इसके अलावा गैस ऑथरेटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) का देवघर में गैस का 200 मेगावाट पावर प्लांट स्थापित होगा. इसके लिए गेल के चेयरमैन ने सहमति जतायी व मैंने उर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह भी वार्ता की है.

* एसपी की भूमिका की जांच के लिए सीबीआइ को लिखेंगे पत्र

सांसद ने कहा कि रंजीत सिंह उर्फ रकीबुल प्रकरण में देवघर के सिपाही अजय कुमार किस परिस्थिति में रकीबुल के साथ दिल्ली गया. इसमें देवघर एसपी की भूमिका की जांच के लिए सीबीआइ को पत्र लिखेंगे. दुबे ने कहा वर्तमान एसपी के कार्यकाल में देवघर में अपराध बढ़ा है. मौके पर अरुण गुटगुटिया, मधुपुर नप अध्यक्ष संजय यादव, राकेश रंजन, सीताराम पाठक, देवदत्त रेणु, संजय राय, संजय गुप्ता,नारायण दास, पप्पू राव व मुकेश पाठक आदि थे.

*मंत्री सुरेश पासवान मिले सांसद से, खूब लगा ठहाका

सर्किट हाउस में खचाखच भरे भाजपा कार्यकर्ता के बीच सांसद निशिकांत दुबे बैठे थे. इसी दौरान मंत्री सुरेश पासवान उनसे मिलने पहुंचे. मुस्कुरा कर उन्होंने सांसद से हाथ मिलाया. घुसते समय ही मंत्री जी कह रहे थे कि हमारे सांसद हैं तो उनसे मिलना ही होगा.

उसके बाद दोनों नेताओं में खुशनुमा माहौल में बातचीत हुई. सांसद ने उनका हाल-चाल पूछा. हंसी-ठहाके के बीच मंत्री जी ने कहा : आपको बाबा ने दिल्ली के लिए आशीर्वाद दिया और मुझे देवघर के लोगों की सेवा और रांची के लिए. आपका तो हो गया, अब मुझे आशीर्वाद की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें